May 6, 2024

टीना अंबानी के पास अब कितनी बची दौलत, पति का डूबा साम्राज्य

Ashish Kushwaha

2

Credit: Twitter

​टीना अंबानी की नेटवर्थ ​

टीना अंबानी की नेटवर्थ फाइनेंशियल एक्सप्रेस की 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 2,331 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

IOC Share Price Target 2024

​30 साल पहले की संपत्ति​

30 साल पहले उनके करियर की चरम के दौरान, उनकी कुल संपत्ति रिपोर्ट के अनुसार 10,000 करोड़ रुपये थी।

Credit: Twitter

टीना अंबानी क्या करती हैं काम

टीना अंबानी मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल, हार्मनी फॉर सिल्वर फाउंडेशन और हार्मनी आर्ट फाउंडेशन की चेयरमैन हैं।

Credit: Twitter

​चैरिटी में भी सक्रिय​

इसके अलावा वह कई फाउंडेशनों और चैरिटी में सक्रिय रूप काम करती हैं।

Credit: Twitter

​हार्मोनी फॉर सिल्वर्स फाउंडेशन एंड आर्ट फाउंडेशन की फाउंडर ​

टीना अंबानी हार्मोनी फॉर सिल्वर्स फाउंडेशन एंड आर्ट फाउंडेशन की फाउंडर भी हैं।

Credit: Twitter

​ऐश्वर्या राय बच्चन की नेटवर्थ​

अन्य बॉलीवुड अभिनेत्रियों से टीना अंबानी की तुलना करें तो 850 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन सबसे आगे हैं।

Credit: Twitter

​प्रियंका चोपड़ा नेटवर्थ​

इसके बाद प्रियंका चोपड़ा (600 करोड़ रुपये) और करीना कपूर खान (500 करोड़ रुपये) हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ये है दुनिया का सबसे अमीर राजघराना, बिल गेट्स-मस्क-अंबानी मिलकर भी रहेंगे पीछे