Feb 2, 2024

कितनी दौलत की मालकिन हैं पूनम पांडे, बेहद कम उम्र में कर लिया गाड़ी-आलीशान बंगला

Ashish Kushwaha

​पूनम पांडे

2013 में आई फिल्म ‘नशा’ से डेब्यू करने वाली पूनम पांडे कितनी दौलत की मालकिन हैं इसके बारे में जानते हैं।

Credit: instagram/poonampandeyreal

सोशल मीडिया अकाउंट पर रहती हैं एक्टिव

पूनम पांडे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं।

Credit: instagram/poonampandeyreal

मीडिया की नजर में कब आईं

भारतीय मीडिया के नजर में तब आई जब उन्होने 2011 क्रिकेट विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कपड़े उतारने का वादा किया था।

Credit: instagram/poonampandeyreal

​पूनम पांडे की नेटवर्थ​

आज हम इस स्टोरी में हम आपको एक्ट्रेस के नेटवर्थ, घर, कार के बारे में जानेंगे।

Credit: instagram/poonampandeyreal

​पूनम पांडे की नेटवर्थ 52 करोड़​

पूनम पांडे की नेटवर्थ की बात करें तो खबरों के अनुसार अभिनेत्री की कुल संपत्ति लगभग $7 मिलियन हैं जोकि इंडियन करेंसी में करीब 52 करोड़ हैं। सोर्स- मीडिया रिपोर्ट

Credit: instagram/poonampandeyreal

​लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत करोड़ो में​

उनके इस लग्जरी अपार्टमेंट में उनके पंसद की हर एक चीज मौजूद हैं। उनकी इस लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत करोड़ो में हैं।

Credit: instagram/poonampandeyreal

मूवी के लिए 1 करोड़ तक चार्ज

एक्टिंग और मॉडलिंग के आलावा पूनम पांडे विज्ञापनों से भी काफी ज्यादा कमाई कर लेती हैं। उन्होंने एक मूवी के लिए 1 करोड़ तक चार्ज लिया।

Credit: instagram/poonampandeyreal

लग्जरी कारें

उनके पास एक लग्जरी और महंगी बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज सेडान कार भी हैं, जिसकी कीमत 55 लाख से अधिक हैं।

Credit: instagram/poonampandeyreal

Thanks For Reading!

Next: ये राज्य पूरे देश को खिलाता है अदरक, नाम जान आप कहेंगे ऐसा क्या