Apr 26, 2024

नमक पर कितना लगता है टैक्स, कहां होता सबसे अधिक उत्पादन

Ramanuj Singh

नमक भोजन के लिए बहुत जरूरी चीज

नमक हमारे भोजन के लिए सबसे जरूरी चीज है। इसके बिना भोजन बिल्कुल फीका लगेगा।

Credit: Canva

गुजरात में होता है सबसे अधिक नमक का उत्पादन

गुजरात देश का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य है। गुजरात अकेले देश में 71% नमक का उत्पादन करता है।

Credit: Canva

राजस्थान और तमिलनाडु में भी होती है नमक की खेती

नमक उत्पादन में गुजरात के बाद राजस्थान (17%) और तमिलनाडु (11%) का स्थान आता है।

Credit: Canva

नमक उत्पादन में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर

भारत दुनिया में नमक उत्पादन में चीन और अमेरिका के बाद तीसरे नंबर पर है।

Credit: Canva

समुद्र का खारा पानी सबसे बड़ा स्रोत

भारत में समुद्र का खारा पानी ही नमक बनाने का सबसे बड़ा स्रोत है।

Credit: Canva

नमक खेती के लिए लीज पर जमीन देती है सरकार

नमक की खेती करने की सारी जमीन सरकारी है। इसे सरकार खुले आवंटन के जरिए 10 से 20 साल के लिए लीज पर देती है।

Credit: Canva

नमक उत्पादन के लिए कंपनियां लीज पर लेती हैं जमीन

नमक बनाने वाली कंपनियां सरकार के नमक की खेती वाली जमीनें लीज पर लेकर उनपर उत्पादन करती हैं।

Credit: Canva

कंपनियों को जमीन के लिए प्रति एकड़ करना होता है भुगतान

कंपनियों को सालाना प्रति एकड़ की तय दर से भुगतान करना होता है, इसके अलावा सरकार सेस और कई ड्यूटी भी लगती है।

Credit: Canva

नमक के लिए जनता से नहीं लिया जाता कोई टैक्स

नमक पर भी जनता से अब कोई टैक्स नहीं लिया जाता है, इससे पहले इस पर 5 प्रतिशत तक का टैक्स लगता था। नमक फिलहाल जीरो प्रतिशत टैक्स स्लैब में आता है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: प्रोटीन का खजाना है सोयाबीन, उत्पादन में ये देश नंबर 1, जानें कौन से स्थान पर भारत