Sep 26, 2024

​23 हजार करोड़ के मालिक हैं ये टीचर, कभी 5 हजार के लिए करते थे काम​

Ashish Kushwaha

​फिजिक्स वाला के अलख पांडे​

फिजिक्स वाला के अलख पांडे का नाम तो आपने सुना ही होगा।

Credit: Twitter

​अरबों की संपत्ति के मालिक​

आज भले वह अरबों की संपत्ति के मालिक है लेकिन उनका बचपन आर्थिक तंगी में बीता था।

Credit: Twitter

पढ़ते हुए बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे​

उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि आठवीं में पढ़ते हुए वह पांचवीं तक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे।

Credit: Twitter

​मां एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थीं​

उनकी मां एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थीं, जबकि बहन भी ट्यूशन पढ़ाकर घर खर्च में योगदान देती थी।

Credit: Twitter

अलख पांडे की नेटवर्थ 4500 करोड़,फिजिक्स वाला की वैल्यू 23240 करोड़ ​

फिजिक्सवाला को-फाउंडर अलख पांडे की आज नेटवर्थ 4,500 करोड़ रुपये है और उनकी कंपनी फिजिक्स वाला की वैल्यू 23,240 करोड़ रुपये है। सोर्स- हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024

Credit: Twitter

​ 5000 रुपये कमाते थे​

शुरुआती दौर में ट्यूशन पढ़ाते हुए अलख पांडे महीने के करीब 5000 रुपये कमाते थे।

Credit: Twitter

अलख पांडेय ने यू-ट्यूब चैनल बनाने का सोचा

बच्चों को पढ़ाते हुए अलख पांडेय ने यू-ट्यूब चैनल बनाने का सोचा और 'Physics Wallah' नाम से एक यूट्यूब चैनल खोला यहीं से उनकी किस्मत चमक गई।

Credit: Twitter

​प्रतीक माहेश्वरी​

अलख पांडे की इस सफलता में उनके सहयोगी प्रतीक माहेश्वरी का भी अहम योगदान है, जो आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) से इंजीनियरिंग डिग्री होल्डर हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: उज्बेकिस्तान के 50000 सोम भारत के कितने रुपये के बराबर, जानकर चौड़ा हो जाएगा सीना