Oct 26, 2024
ओमान हाई इनकम वाले देशों की गिनती में आता है। जिसकी अर्थव्यवस्था तेल पर आधारित है, जो इसके रेवेन्यू का 84% हिस्सा है।
Credit: iStock
ऐसे में हम आपको ओमान में जो रियाल करेंसी है वह भारत के रुपये करेंसी के मुकाबले कितनी कमजोर या मजबूत है इसके बारे में बताएंगे।
Credit: iStock
भारत के 1 लाख रुपये ओमान में 45.75 ओमानी रियाल होंगे।
Credit: iStock
भारत के 5 लाख रुपये ओमान में 228.73 ओमानी रियाल होंगे।
Credit: iStock
ओमान की 50 ओमानी रियाल भारत में 10,919 रुपये के बराबर होती है वहीं 100 रियाल 21,838 रुपये के बराबर होता है।
Credit: iStock
ओमान की 5000 ओमानी रियाल भारत में 1092265 रुपये के बराबर होती है
Credit: iStock
100 ओमानी बैसा बैंकनोट 1995 में जारी बैंकनोटों की सीरीज का हिस्सा है, जिसमें प्रत्येक नोट में 6 अंकों का सीरियल नंबर है। यह नोट 2019 में बंद कर दिया गया था।
Credit: iStock
देश ने 1964 में तेल की खोज की और 1967 में इसका निर्यात शुरू किया। हालाँकि, तेल की कीमतों में वैश्विक गिरावट से ओमान की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स