May 25, 2024

RBI के पास कितना है सोना-कैश, कहां से होती है खरबों में कमाई

Ashish Kushwaha

​RBI, केंद्र सरकार को देगी 2.11 लाख करोड़ रुपये​

RBI ने केंद्र सरकार को भारी भरकम रकम बतौर डिविडेंड 2.11 लाख करोड़ रुपये (2,10,874 करोड़) देने का ऐलान किया है।

Credit: iStock

​ RBI कहां से पैसा कमाता है ​

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर RBI कहां से पैसा कमाता है और उसके पास कितना सोना-चांदी-कैश है।

Credit: iStock

NTPC Share Price Target

​करेंसी प्रिंट करने पर मिलने वाली फीस ​

ये पैसा RBI निवेश और डॉलर को रखने के बाद वैल्यूएशन में हुई बढ़ोतरी से कमाता है। इसके साथ ही करेंसी प्रिंट करने पर मिलने वाली फीस भी इसमें शामिल होती है

Credit: iStock

​ विदेशी मुद्रा होल्डिंग्स ​

RBI की आय का सबसे बड़ा हिस्सा इसकी भारी विदेशी मुद्रा होल्डिंग्स से आता है।

Credit: iStock

​ बॉन्ड और ट्रेजरी ​

जो कि अमेरिकी बॉन्ड और ट्रेजरी के रूप में रखा जाता है, जबकि थोड़ा सा यूरो, स्विस और येन बॉन्ड के रूप में होता है।

Credit: iStock

​सरकार से​

सरकार बाजार में लगाने के लिए RBI से जो पैसा लेती है, उससे भी केंद्रीय बैंक की कमाई होती है।

Credit: iStock

​ बैंकों से लोन के रूप में​

इसके अलावा RBI विभिन्न कमर्शियल बैंकों को कर्ज देता है। उसके बदले में बैंक ब्याज का भुगतान करते हैं।

Credit: iStock

RBI के पास कितना सोना रिजर्व

26 अप्रैल,2024 तक रिज़र्व बैंक के पास अपने विदेशी मुद्रा भंडार के हिस्से के रूप में 827.69 टन सोना था।

Credit: iStock

​विदेशी मुद्रा भंडार​

RBI के आंकड़ों के मुताबिक 1 मार्च, 2024 तक केंद्रीय बैंक का विदेशी मुद्रा भंडार $570 बिलियन हो गया है।

Credit: iStock

​बॉन्ड पोर्टफोलियो​

केंद्रीय बैंक ने ₹47.2 ट्रिलियन के बॉन्ड पोर्टफोलियो पर 3% का औसत ब्याज भी कमाया, तो इसकी ब्याज ₹1.42 ट्रिलियन हुई।

Credit: iStock

​ कितना रहा सरप्लस​

RBI के पास मार्च 2024 तक करीब 3-3.5 लाख करोड़ डॉलर का सरप्लस रहा है। सोर्स-सीएनबीसी

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: जब रतन टाटा का हुआ मौत से सामना, जानें उस 30 मिनट मेंक्याहुआ