Jan 26, 2024

कितने रुपये का मिलता है पाकिस्तान में 1 पैकेट नमक, भारत से महंगा या सस्ता

Ashish Kushwaha

​पाकिस्तान में नमक की कीमत ​

क्या आप पाकिस्तान में नमक की कीमत कितनी है जानते हैं।

Credit: iStock

​पाकिस्तान में नमक​

पाकिस्तान में कई तरह के नमक होते हैं जिनकी कीमतें अलग-अलग हैं।

Credit: iStock

Ram Mandir Share

​टेबल नमक की कीमत​

बात पाकिस्तान के टेबल नमक की करें तो इसकी एक किलो पैकेट की कीमत 55 रुपये है।

Credit: iStock

​हिमालयन साल्ट की कीमत​

वहीं व्रत में इस्तेमाल होने वाले 500 ग्राम के रॉक साल्ट या हिमालयन साल्ट की कीमत 699 रुपये है।

Credit: iStock

​सेंधा नमक​

कहा जाता है कि सेंधा नमक हमेशा से पाकिस्तान से भारत आता रहा है।

Credit: iStock

हिमालयन साल्ट को सेंधा नमक कहते हैं? ​

हिमालयन साल्ट को ही सेंधा नमक के नाम से जाना जाता है।

Credit: iStock

​ पाकिस्तान में ही होता है​

ये नमक पूरी दुनिया में केवल पाकिस्तान में ही होता है।

Credit: iStock

भारत में सामान्य नमक की कीमत

भारत में यदि एक किलो नमक की बात करें यह करीब 30 रुपये तक है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: एक किलो गेहूं, चावल, दाल, आलू, टमाटर के उत्पादन में कितना पानी, जानें किसमें 18000 लीटर