Jan 17, 2024

​बिहार में किस जाति के कितने लोग गरीब, जिन्हें 2-2 लाख देगी नीतीश सरकार

Ramanuj Singh

बिहार में ​94,33,312 परिवार हैं गरीब

बिहार में कुल 94,33,312 परिवार गरीब हैं यानी कुल 2,76,28,995 परिवारों में से 34.14 प्रतिशत परिवार गरीब हैं।

Credit: BCCL/PTI

सवर्ण जातियों में ​10, 85,913 परिवार गरीब​

सामान्य वर्ग की जातियों में 10, 85,913 परिवार गरीब हैं, यानी इस कैटेगरी में 43, 28, 282 परिवारों में से 25.09 प्रतिशत परिवार गरीब हैं।

Credit: BCCL/PTI

ओबीसी की जातियों में ​24,77, 970 परिवार गरीब​

पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी की जातियों में 24,77, 970 परिवार गरीब हैं, यानी 74,73, 529 परिवारों में से 33.16 प्रतिशत परिवार गरीब है।

Credit: BCCL/PTI

​अत्यंत पिछड़ा वर्ग की जातियों में 33,19,509 परिवार गरीब​

अत्यंत पिछड़ा वर्ग यानी ईबीसी की जातियों में 33,19,509 परिवार गरीब हैं यानी 98,84,904 परिवारों में से 33.58 प्रतिशत परिवार गरीब हैं।

Credit: BCCL/PTI

एससी की जातियों में 23,49,111 परिवार गरीब

अनुसूचित जाति (एससी)की जातियों में 23,49,111 परिवार गरीब हैं यानी 54,72,024 परिवारों में से 42.93 प्रतिशत परिवार गरीब है।

Credit: BCCL/PTI

एसटी की जातियों में ​2,00,809 परिवार गरीब​

अनुसूचित जनजाति (एसटी) में 2,00,809 परिवार गरीब है यानी कुल 4,70,256 परिवारों में से 42.70 प्रतिशत परिवार गरीब है।

Credit: BCCL/PTI

94 लाख परिवारों को 2-2 लाख देगी बिहार सरकार

बिहार सरकार राज्य के 94 लाख गरीब परिवारों को रोजगार शुरू करने के लिए 2-2 लाख रुपए देगी।

Credit: BCCL/PTI

​स्वरोजगार के लिए मिलेंगे 2-2 लाख रुपए​

दो-दो लाख रुपए स्वरोजगार के लिए 3 किस्तों में दी जाएगी। पहली किस्त लोकसभा चुनाव से पहले दे दी जाएगी।

Credit: BCCL/PTI

बिहार सरकार 3 किस्तों में देगी 2-2 लाख रुपए

इन गरीब परिवारों को रोजगार के लिए पहली किस्त में 25 प्रतिशत, दूसरी में 50 प्रतिशत, तीसरी किस्त में 25 प्रतिशत दी जाएगी। पहली किस्त के उपयोगी के बाद अगली किस्त मिलेगी।

Credit: BCCL/PTI

Thanks For Reading!

Next: मालदीव में प्याज-टमाटर भारत से कई गुना मंहगा, जानें कितना है एक किलो का रेट