May 11, 2024

एंटीलिया में कितने हेलीपैड, लिफ्ट भी सुपरफास्ट, अंबानी का एक कमरा तो बेहद खास

Ashish Kushwaha

​मुकेश अंबानी का 27 मंजिला घर एंटीलिया​

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक मुकेश अंबानी का 27 मंजिला घर, एंटीलिया अक्सर चर्चा में रहता है।

Credit: Twitter

जमीन खरीदना इतना महंगा

यह दक्षिण मुंबई में जिस अल्टामाउंट रोड पर बना वहां वर्तमान में प्रत्येक वर्ग फुट 80,000 से ऊपर में बेचा जाता है।

Credit: Twitter

Union Bank Share Price Target

​एंटीलिया में हर मंजिल पर नई चीजें​

स्विमिंग पूल और क्रिस्टल झूमर से लेकर बहुमंजिला गैरेज तक एंटीलिया में हर मंजिल पर कुछ न कुछ अलग देखने को मिलता है।

Credit: Twitter

​हेलीपैड​

एंटिला हाउस में तीन हेलीपैड हैं। जहाँ से आप मुंबई शहर और अरब महासागर का क्षितिज देख सकते हैं।

Credit: Twitter

​बर्फीला रूम​

गर्मी से राहत पाने के लिए अंबानी परिवार के घर में स्नो रूम भी देखने को मिलता है।

Credit: Twitter

पार्किंग के लिए 6 मंजिलें​

एंटिला पार्किंग फ्लोर में 168 कारें पार्क की जा सकती हैं। 7वीं मंजिल पर कारों के लिए एक सर्विसिंग स्टेशन भी है।

Credit: Twitter

​सुपर-फास्ट लिफ्ट​

एंटीलिया में सुपर-फास्ट लिफ्ट हैं। जिसकी मदद से वह अन्य लिफ्ट के मुकाबले तेजी से ऊपर या नीचे जा सकते हैं।

Credit: Twitter

​हैंगिंग गार्डन​

एंटीलिया हाउस में एक बड़ा और भव्य हैंगिंग गार्डन देखने को मिलता है जो मन मोह लेता है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ताज से भी पुराना है ये होटल, 182 साल से दे रहा सर्विस, बनाए कई रिकॉर्ड