Jun 2, 2024
दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली करेंसी डॉलर है।
Credit: iStock
इसे दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों द्वारा बड़ी मात्रा में रखा जाता है।
Credit: iStock
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक ने अमेरिकी डॉलर को दुनिया की रिजर्व करेंसी के रूप में मान्यता दी।
Credit: iStock
आमतौर पर ग्रीनबैक के रूप में जाना जाने वाला, अमेरिकी डॉलर विदेशी मुद्रा बाजार में सबसे ज्यादा कारोबार की जाने वाली मुद्राओं में से एक है।
Credit: iStock
यहां हम आपको दुनिया भर के उन देशों के बारे में बता रहे हैं जहां कि ऑफिशियल करेंसी डॉलर है।
Credit: iStock
आज करीब 65 से ज्यादा देश अपनी करेंसी अमेरिकी डॉलर मानते हैं।
Credit: iStock
इन 65 देशों में इक्वेडोर, प्यूर्टो रिको,अल साल्वाडोर,जिम्बाब्वे,गुआम, तिमोर-लेस्ते,बोनेयर,उत्तरी मारियाना शामिल हैं।
Credit: iStock
इनके अलावा माइक्रोनेशिया,पनामा,तुर्क और कैकोस आदि जैसे देश शामिल हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More