Mar 16, 2025
मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बाद रोशनी देश की तीसरी सबसे अमीर शख्सियत बन गई हैं।
Credit: x
हालांकि अंबानी और अडानी की नेटवर्थ रोशनी से काफी ज्यादा है। उन्होंने सावित्री जिंदल, अजीज प्रेमजी तक को भी पीछे छोड़ दिया है।
Credit: x
मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 88.1 अरब डॉलर है। वहीं गौतम अडानी की कुल संपत्ति 68.9 अरब डॉलर है। सोर्स- ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स
Credit: x
रोशनी नादर का नाम आता है उनकी कुल संपत्ति 35.9 अरब डॉलर यानी करीब 31,30,31,34,67,080 रुपये हो गई है
Credit: x
पिता से मिले गिफ्ट के बाद रौशनी नादर के पास वामा दिल्ली की 12.94 फीसदी हिस्सेदारी और एचसीएल कॉर्प की 49.94 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है।
Credit: x
वहीं शिव नादर जो कि HCL के फाउंडर हैं, उन्होंने इस मुकाम तक पहुंच के लिए बहुत संघर्ष किया है।
Credit: x
शिव नाडर का जन्म 14 जुलाई 1945 को तमिलनाडु के एक गांव में हुआ। उनका जन्म एक रईस परिवार में नहीं हुआ था, बल्कि उन्होंने खुद अपनी किस्मत लिखी।
Credit: x
उनकी शुरुआती शिक्षा तमिलनाडु के कई स्कूलों से हुई। प्री यूनिवर्सिटी डिग्री करने के लिए वो अमेरिकन कॉलेज मदुरई गए।
Credit: x
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स