Sep 2, 2024
भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (IRCTC) भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जो भारतीय रेलवे के लिए टिकटिंग, खानपान (Catering) और पर्यटन (Tourism) सेवाएं प्रदान करता है।
Credit: BCCL/canva
IRCTC की स्थापना 1999 में भारत सरकार द्वारा की गई थी और यह रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में संचालित होता था। IRCTC के करीब 7 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं, जिनमें प्रतिदिन औसतन 7.31 लाख टिकट बुक किए जाते हैं।
Credit: BCCL/canva
भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (IRCTC) की सबसे अधिक कमाई टिकटों की बिक्री से होती है। इससे 54 प्रतिशत कमाई होती है।
Credit: BCCL/canva
भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (IRCTC) की कैटरिंग से 27 प्रतिशत कमाई होती है।
Credit: BCCL/canva
भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (IRCTC) की टूरिज्म से 8 प्रतिशत कमाई होती है।
Credit: BCCL/canva
भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (IRCTC) की स्टेट तीर्थ से 2 प्रतिशत कमाई होती है।
Credit: BCCL/canva
भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (IRCTC) की रेल नीर से 9 प्रतिशत कमाई होती है। (डेटा सोर्स-The Indian Index में मुताबिक Annual Report 2021-22)
Credit: BCCL/canva
भारत सरकार ने IRCTC में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी। दिसंबर 2022 में, सरकार ने अपनी हिस्सेदारी का 5% और विनिवेश किया, जिससे उसका स्वामित्व घटकर 62.4% रह गया।
Credit: BCCL/canva
Thanks For Reading!
Find out More