Jun 25, 2024
कनाडा दुनिया के विकसित देशों में शामिल है। और इसकी जीडीपी 2.1 लाख करोड़ डॉलर के साथ दुनिया में 9 वें नंबर पर है।
Credit: istock
कनाडा की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि उसका 65 फीसदी हिस्सा 6 महीने बर्फ से ढका रहता है।
Credit: istock
कनाडा की प्रति व्यक्ति आय 58,400 डॉलर यानी 44 लाख रुपये के करीब सालाना कमाई होती है।
Credit: istock
कनाडा की कमाई में वहां पाए जाने खनिजों का अहम योगदान है। जमीन के अंदर गोल्ड, सिल्वर, कॉपर, निकिल, जिंक जैसे अहम खनिज पाए जाते हैं।
Credit: istock
कनाडा दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है जहां सबसे ज्यादा ईंधन पाया जाता है।
Credit: istock
रिपोर्ट के अनुसार वेनेजुएला, सउदी अरब के बाद कनाडा में सबसे ज्यादा तेल भंडार है।
Credit: istock
कनाडा में रियल एस्टेट बिजनेस भी कमाई का बड़ा जरिया है। जो करीब 266 अरब कनाडाई डॉलर का बिजनेस है। सोर्स-इन्वेस्टोपीडिया है।
Credit: istock
2022 के आंकड़ों के अनुसार भारत और कनाडा के बीच 12 अरब डॉलर का (गुड्स ) कारोबार होता है।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स