6 महीने बर्फ से ढका रहता है कनाडा, फिर कैसे अमीर, कहां से इतनी कमाई

Prashant Srivastav

Jun 25, 2024

कनाडा विकसित देश

कनाडा दुनिया के विकसित देशों में शामिल है। और इसकी जीडीपी 2.1 लाख करोड़ डॉलर के साथ दुनिया में 9 वें नंबर पर है।

Credit: istock

6 महीने बर्फ से ढका

कनाडा की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि उसका 65 फीसदी हिस्सा 6 महीने बर्फ से ढका रहता है।

Credit: istock

कितना कमाते हैं लोग

कनाडा की प्रति व्यक्ति आय 58,400 डॉलर यानी 44 लाख रुपये के करीब सालाना कमाई होती है।

Credit: istock

कहां से होती है कमाई

कनाडा की कमाई में वहां पाए जाने खनिजों का अहम योगदान है। जमीन के अंदर गोल्ड, सिल्वर, कॉपर, निकिल, जिंक जैसे अहम खनिज पाए जाते हैं।

Credit: istock

बड़ा तेल भंडार

कनाडा दुनिया के उन चुनिंदा देशों में है जहां सबसे ज्यादा ईंधन पाया जाता है।

Credit: istock

164 अरब बैरल तेल

रिपोर्ट के अनुसार वेनेजुएला, सउदी अरब के बाद कनाडा में सबसे ज्यादा तेल भंडार है।

Credit: istock

रियल एस्टेट

कनाडा में रियल एस्टेट बिजनेस भी कमाई का बड़ा जरिया है। जो करीब 266 अरब कनाडाई डॉलर का बिजनेस है। सोर्स-इन्वेस्टोपीडिया है।

Credit: istock

कनाडा-भारत में कितना कारोबार

2022 के आंकड़ों के अनुसार भारत और कनाडा के बीच 12 अरब डॉलर का (गुड्स ) कारोबार होता है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बरसाती मौसम में बड़े काम का है हल्दी, इन दक्षिणी राज्यों की बदौलत होता नसीब

ऐसी और स्टोरीज देखें