May 17, 2024

शाहरुख-अमिताभ जैसी अमीर हीरामंडी की ये स्टार, जानें कहां से आई इतनी दौलत

Ashish Kushwaha

​ हीरामंडी वेब सीरीज ​

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई हीरामंडी वेब सीरीज चर्चा का विषय बनी हुई है।

Credit: Instasharminsegal

​शर्मिन सहगल​

ऐसे में हीरामंडी,में आलमजेब की भूमिका निभाने वाली शर्मिन सहगल भी चर्चा में हैं।

Credit: Instasharminsegal

Mahindra & Mahindra Share Price

​अमन मेहता से शादी​

क्या आप जानते हैं कि अभिनेत्री ने बिजनेसमैन अमन मेहता से शादी की है, जिनकी नेटवर्थ 53,800 करोड़ रुपये है?

Credit: Instasharminsegal

​हीरामंडी स्टार शर्मिन सहगल के पति अमन मेहता के बारे में​

शर्मिन और अमन ने नवंबर 2023 में शादी की थी, शर्मिन के पति अमन टोरेंट ग्रुप के टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

Credit: Instasharminsegal

​अमन के पिता समीर मेहता​

अमन के पिता समीर मेहता और उनके भाई सुधीर मेहता, वर्तमान में समूह के प्रभारी हैं, जिसकी स्थापना 1959 में यूएन मेहता ने की थी और इसका हेडक्वॉर्टर अहमदाबाद में है।

Credit: Instasharminsegal

​टोरेंट समूह की सहायक कंपनियां​

टोरेंट समूह की सहायक कंपनियों में टोरेंट फार्मा, टोरेंट पावर, टोरेंट केबल्स, टोरेंट गैस और टोरेंट डायग्नोस्टिक्स शामिल हैं।

Credit: Instasharminsegal

​अमन मेहता के फैमली की नेट वर्थ​

ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार, अमन मेहता के पिता समीर मेहता की 2024 तक कुल संपत्ति $6.44 बिलियन (लगभग 53,800 करोड़ रुपये) है।

Credit: Instasharminsegal

शाहरुख खान की नेटवर्थ

शाहरुख खान की नेटवर्थ 6,300 करोड़ रुपये और अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ 1578 करोड़ रुपये हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: पूरी दुनिया को ये देश खिलाता है तरबूज, जानें कितना करता उत्पादन