​जिस आफिस से फिरंगी भारत पर करते थे हुकूमत, उसे इंडियन ने बना दिया लग्जरी होटल

Prashant Srivastav

Nov 8, 2023

अंग्रेजों के सत्ता का केंद्र

साल 1906 में बना OWO जिसे द न्यू वॉर ऑफिस कहा जाता था। और वहां पर ब्रिटिश सत्ता के 2500 से ज्यादा ऑफिस थे।

Credit: Raffles/BCCL

दुनिया का सबसे अहम पता

आज इसे ओल्ड वॉर ऑफिस कहा जाता है। और इसे दुनिया का सबसे ऐतिहासिक पता कहा जाता है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री विस्टन चर्चिल यहीं भारत सहित दुनिया के दूसरे देशों में सरकार चलाते थे।

Credit: Raffles/BCCL

एक भारतीय का कारनामा

इस ऐतिहासिक जगह को अब एक लग्जरी होटल बना दिया गया है। और यह कारनामा एक भारतीय ने किया है। होटल को हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन और भारतीय मूल के गोपीचंद हिंदुजा ने होटल में तब्दील किया है।

Credit: Raffles/BCCL

कौन है हिंदुजा ग्रुप

हिंदुजा फैमिली ब्रिटेन के सबसे रईस लोगों में से हैं। साल 2023 की फोर्ब्स रिपोर्ट के अनुसार ग्रुप की 20 अरब डॉलर यानी 1.60 लाख करोड़ रुपये दौलत है।

Credit: Raffles/BCCL

बेहद खास नया लग्जरी होटल

इस बिल्डिंग को लग्जरी होटल में तब्दील करने के लिए 8 साल पहले हिंदुजा ग्रुप ने राफेल के साथ हाथ मिलाया था। जिसके बाद ऑफिस को लग्जरी रूप मिला है।

Credit: Raffles/BCCL

जेम्स बांड फिल्मों की शूटिंग

इस ऑफिस में जेम्स बांड फिल्मों की शूटिंग भी की गई है।

Credit: Raffles/BCCL

चर्चिल सुइट सबसे महंगा

होटल में मौजूद चर्चिल सुइट का किराया करीब 25 लाख रुपये है। यानी 25 हजार पाउंड है।

Credit: Raffles/BCCL

कुल 120 कमरे

होटल में कुल 120 कमरें और सुइट है। और इसे लग्जरी होटल का रूप देने में 1.3 अरब पाउंड का खर्चा आया है।

Credit: Raffles/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या करती हैं गौतम अडानी की बहू, अंबानी बहुओं से बेहद अलग है काम

ऐसी और स्टोरीज देखें