Jun 29, 2023
इनकी कुल संपत्ति 122 करोड़ रुपये वह ये रेवेन्यू यूट्यूब वीडियो, ब्रांड डील्स, स्पॉन्सर्स, वेब सीरीज के जरिए निकालते हैं। सोर्स-DNA
Credit: Twitter
बीबी की वाइन्स यूट्यूब चैनल पर मजेदार वीडियो के लिए जाने जाते हैं।
Credit: Twitter
मजेदार कंटेंट से लेकर मेकअप तक, या फिर पब्लिक फिगर के साथ बातचीत तक 'Mostly sane' नाम के चैनल से मशहूर हैं। सोर्स पिंकविला
Credit: Twitter
अपने करियर की शुरुआत फीवर 104 एफएम पर नौकरी छोड़ यूट्यूब को करियर बनाया।
Credit: Twitter
ये यूट्यूबर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मोंक एंटरटेनमेंट के मालिक हैं इसके अलावा लाइफस्टाइल कोच, मोटिवेशनल स्पीकर हैं
Credit: Twitter
वह मशहूर हस्तियों से लेकर उद्योगपतियों और आध्यात्मिक गुरुओं तक के इंटरव्यू ले चुके हैं। ये 'द रणवीर शो' पॉडकास्ट को भी होस्ट करते हैं।
Credit: Twitter
कुशा कपिला इंस्टाग्राम पर साउथ दिल्ली की आंटी का किरदार निभाने से लेकर मजेदार कंटेंट बनाती हैं
Credit: Twitter
उन्होंने नेटफ्लिक्स सीरीज "मसाबा मसाबा" में भी एक्टिंग की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुशा कपिला की कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
"कैरीमिनाटी" सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर में से एक है।
Credit: Twitter
अजय कॉमेडी स्किट, रोस्टिंग वीडियो बनाते हैं और अपने चैनल CarryisLive पर स्ट्रीमर भी हैं।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More