Sep 7, 2023
दुनिया भर में कई लग्जरी ब्रांड हैं, जिनमें से एक Hermès Birkin है। इसके हैंडबैग बहुत महंगे होते हैं
Credit: BCCL
ये फ्रेंच लग्जरी डिजाइन हाउस Hermès International S.A का ब्रांड है, जिसकी शुरुआत 1837 में हुई थी
Credit: iStock
Hermès के लेडीज हैंडबैग की कीमत औसतन 10 लाख रु से शुरू होकर 16-17 करोड़ रु तक जाती है
Credit: BCCL
इस खास ब्रांड के हैंडबैग अकसर ऑर्डर पर तैयार किए जाते हैं, जिनके लिए वेटिंग पीरियड काफी लंबा होता है
Credit: BCCL
Hermès की लेदर काफी मजबूत और इनके डिजाइन बहुत इनोवेटिव होते हैं और इसीलिए इनकी कीमत भी बहुत ज्यादा होती है
Credit: Twitter
पहला Hermès Birkin बैग 1984 में तैयार किया गया था और उस वक्त इन हैंडबैग की कीमत आज के हिसाब से औसतन 1.66 लाख रु थी
Credit: BCCL
2022 में Hermès International का रेवेन्यू 1.05 लाख करोड़ रु रहा था
Credit: iStock
Hermès के भारत के कई शहरों में भी स्टोर हैं और अंबानी परिवार की बहुओं समेत कई सेलिब्रिटी इस ब्रांड के बैग की फैन हैं
Credit: BCCL
इनमें नीता अंबानी, ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट अंबानी, श्लोका मेहता अंबानी, करीना कपूर और शिल्पा शेट्टी शामिल हैं
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स