इस कंपनी के बैग की दीवानी हैं अंबानी बहुएं, फीचर्स ऐसे कि करोड़ों की कीमत भी लगती है कम

Kashid Hussain

Sep 7, 2023

​Hermès Birkin ​

दुनिया भर में कई लग्जरी ब्रांड हैं, जिनमें से एक Hermès Birkin है। इसके हैंडबैग बहुत महंगे होते हैं

Credit: BCCL

​शुरुआत 1837 में हुई थी​

ये फ्रेंच लग्जरी डिजाइन हाउस Hermès International S.A का ब्रांड है, जिसकी शुरुआत 1837 में हुई थी

Credit: iStock

​कीमत औसतन 10 लाख रु​

Hermès के लेडीज हैंडबैग की कीमत औसतन 10 लाख रु से शुरू होकर 16-17 करोड़ रु तक जाती है

Credit: BCCL

First UPI-Only ATM

​ऑर्डर पर तैयार किए जाते हैं​

इस खास ब्रांड के हैंडबैग अकसर ऑर्डर पर तैयार किए जाते हैं, जिनके लिए वेटिंग पीरियड काफी लंबा होता है

Credit: BCCL

​लेदर मजबूत और डिजाइन इनोवेटिव ​

Hermès की लेदर काफी मजबूत और इनके डिजाइन बहुत इनोवेटिव होते हैं और इसीलिए इनकी कीमत भी बहुत ज्यादा होती है

Credit: Twitter

1984 में पहला बैग तैयार

पहला Hermès Birkin बैग 1984 में तैयार किया गया था और उस वक्त इन हैंडबैग की कीमत आज के हिसाब से औसतन 1.66 लाख रु थी

Credit: BCCL

रेवेन्यू 1.05 लाख करोड़ रु

2022 में Hermès International का रेवेन्यू 1.05 लाख करोड़ रु रहा था

Credit: iStock

​भारत के कई शहरों में भी स्टोर​

Hermès के भारत के कई शहरों में भी स्टोर हैं और अंबानी परिवार की बहुओं समेत कई सेलिब्रिटी इस ब्रांड के बैग की फैन हैं

Credit: BCCL

​राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता अंबानी​

इनमें नीता अंबानी, ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट अंबानी, श्लोका मेहता अंबानी, करीना कपूर और शिल्पा शेट्टी शामिल हैं

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के चावल के बगैर भूखे मर जाएंगे ये देश, अमीर होकर भी मजबूर

ऐसी और स्टोरीज देखें