सर्दियों में इस राज्य की मूंगफली खाता है पूरा देश, सबको रहता इंतजार

Kashid Hussain

Jan 28, 2024

​सर्दियों का मौसम​

देश में सर्दियों का मौसम चल रहा है और इस समय मूंगफली और इससे बनी कई चीजें खूब खाई जाती हैं

Credit: iStock

​मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक देश​

भारत दुनिया में मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार दुनिया की 33% मूंगफली का उत्पादन भारत में होता है

Credit: iStock

रिलायंस शेयर का टार्गेट

​मूंगफली का उत्पादन​

भारत में सालाना करीब 84 लाख टन मूंगफली का उत्पादन होता है। राज्यों में देखें तो गुजरात में सबसे अधिक मूंगफली का उत्पादन होता है

Credit: iStock

​गुजरात में उत्पादन​

गुजरात में सालाना 26 लाख टन मूंगफली का उत्पादन होता है, जो पूरे देश के उत्पादन में करीब 46.68% हिस्सेदारी है

Credit: iStock

​दूसरे नंबर पर राजस्थान​

लिस्ट में दूसरे नंबर 16.19 लाख टन या 16.27% हिस्सेदारी के साथ राजस्थान है

Credit: iStock

​तीसरे नंबर पर तमिलनाडु​

तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां सालाना 10.33 लाख टन मूंगफली का उत्पादन होता है। ये पूरे देश के मूंगफली उत्पादन का 10.38% हिस्सा है

Credit: iStock

​चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश​

चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश है, जहां सालाना 8.48 लाख टन मूंगफली का उत्पादन होता है। ये पूरे देश के मूंगफली उत्पादन का 8.53% हिस्सा है

Credit: iStock

​5वे नंबर पर कर्नाटक​

5वे नंबर पर कर्नाटक है, जहां सालाना 5.02 लाख टन मूंगफली का उत्पादन होता है। ये पूरे देश के मूंगफली उत्पादन का 5.05% हिस्सा है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, न्यूयॉर्क और 6 आगरा भी छोटे

ऐसी और स्टोरीज देखें