Feb 3, 2023
रिटेल दुकानों, मोबाइल वैन आदि के जरिए उपभोक्ताओं को 29.50/किलोग्राम के दाम पर आटा उपलब्ध कराया जाएगा
Credit: BCCL
सरकार द्वारा बेचे जाने वाला आटा, बाजार की कीमत से करीब 9 रुपये सस्ता आटा मिलेगा।
Credit: BCCL
केंद्रीय भंडार, नेफेड और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड 3 लाख मीट्रिक टन गेहूं लेंगे।
Credit: BCCL
केंद्र सरकार के तहत आने वाले केंद्रीय भंडार पर 29.5 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से गेहूं की बिक्री शुरू हो गई है।
Credit: BCCL
एनसीसीएफ और नेफेड 6 फरवरी 2023 से 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आटे की आपूर्ति करेंगे।
Credit: facebook
राज्य,निगम, सहकारिता समिति के अलावा केंद्र शासित प्रदेशों के SHG भी केंद्र सरकार से सस्ते में गेहूं खरीदकर 29.5 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से गेहूं की बिक्री कर सकते हैं।
Credit: BCCL
पिछले एक साल में बाजार में आटे की कीमत 31 रुपये से 38 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई हैं।
Credit: BCCL
Thanks For Reading!
Find out More