Feb 3, 2023

9 रुपये सस्ता मिलेगा आटा, यहां से करें खरीदारी

Prashant Srivastav

'भारत आटा' के नाम से बिकेगा सस्ता आटा

रिटेल दुकानों, मोबाइल वैन आदि के जरिए उपभोक्ताओं को 29.50/किलोग्राम के दाम पर आटा उपलब्ध कराया जाएगा

Credit: BCCL

बाजार की कीमत से करीब 9 रुपया सस्ता

सरकार द्वारा बेचे जाने वाला आटा, बाजार की कीमत से करीब 9 रुपये सस्ता आटा मिलेगा।

Credit: BCCL

3 लाख टन गेंहू की खरीद

केंद्रीय भंडार, नेफेड और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड 3 लाख मीट्रिक टन गेहूं लेंगे।

Credit: BCCL

केंद्रीय भंडार पर बिक्री शुरू

केंद्र सरकार के तहत आने वाले केंद्रीय भंडार पर 29.5 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से गेहूं की बिक्री शुरू हो गई है।

Credit: BCCL

6 फरवरी से यहां पर शुरू होगी बिक्री

एनसीसीएफ और नेफेड 6 फरवरी 2023 से 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आटे की आपूर्ति करेंगे।

Credit: facebook

राज्य भी उठा सकते हैं फायदा

राज्य,निगम, सहकारिता समिति के अलावा केंद्र शासित प्रदेशों के SHG भी केंद्र सरकार से सस्ते में गेहूं खरीदकर 29.5 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से गेहूं की बिक्री कर सकते हैं।

Credit: BCCL

एक साल में 7 रुपये महंगा हो चुका है आटा

पिछले एक साल में बाजार में आटे की कीमत 31 रुपये से 38 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई हैं।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: खरीदादरी से पहले जानें ये 8 बातें, बदल गए नियम