​स्वर्णिम चतुर्भुज के बाद इलेक्ट्रिक चतुर्भुज, अमेरिका-दुबई को छोड़ेगा पीछे

Prashant Srivastav

Jan 10, 2024

सरकार की बड़ी तैयारी

सरकार स्वर्णिम चतुर्भुज योजना की तरह इलेक्ट्रिक हाईवे का प्लान तैयार कर रही है।

Credit: istock/bccl

6000 किलोमीटर के ई-हाईवे

नए प्लान के तहत स्वर्णिम चतुर्भुज हाईवे के करीब 6000 किलोमीटर रास्ते को इलेक्ट्रिक हाईवे में बदला जाएगा।

Credit: istock/bccl

ऐसे होंगे नए हाईवे

ये हाईवे पूरी तरह से ग्रीन एनर्जी को सपोर्ट करेंगे। और इन पर गाड़ियों को चार्ज किया जा सकेगा।

Credit: istock/bccl

इतने दिनों में होंगे तैयार

ये इलेक्ट्रिक हाईवे सात साल में तैयार करने का लक्ष्य है। यानी 2030 तक इलेक्ट्रिक हाईवे पर आप फर्राटा भर सकेंगे।

Credit: istock/bccl

जर्मनी जैसे होंगे हाईवे

इसके तहत बसों को चार्ज करने के लिए केबल लाइन होगी। जो जर्मनी जैसे मॉडल पर डेवलप होंगे।

Credit: istock/bccl

सभी प्रमुख शहर जुड़ेंगे

चूंकि ये इलेक्ट्रिक हाईवे स्वर्णिम चतुर्भुज हाईवे पर तैयार होंगे तो सभी प्रमुख महानगर इसके दायरे में आएंगे।

Credit: istock/bccl

8 लाख पुरानी बसे हटेंगी

साल 2030 तक सरकारी और प्राइवेट बसों को मिलाकर करीब 8 लाख डीजल बसों की जगह इलेक्ट्रिक बस लाएगी।

Credit: istock/bccl

दुनिया में होंगे बेस्ट

सरकार की जिस तरह प्लानिंग है अगर वैसे हाईवे तैयार हो गए तो वह दुनिया में बेस्ट होंगे. सोर्स-ईटी

Credit: istock/bccl

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नकली नोट मिले तो क्या करना चाहिए, जान लें ये 6 अहम स्टेप

ऐसी और स्टोरीज देखें