Nov 23, 2022
By: Medha Chawlaमध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर मिनी मुंबई के नाम से जाता जाता है। अगर आप गोल्ड के शौकीन हैं तो आपको सराफा बाजार जरूर जाना चाहिए।
23 नवंबर को Indore Sarafa Bazar में सोना और चांदी सस्ता हुआ है। आइए जानते हैं बैंक बाजार के अनुसार अब आपको इसके लिए कितने पैसे चुकाने होंगे।
एक ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 4,918 रुपये है। पिछले सत्र में इसकी कीमत 4,933 रुपये थी। यानी यह 15 रुपये सस्ता हुआ है।
24 कैरेट गोल्ड की बात करें, तो यह 5,164 रुपये प्रति ग्राम पर मिल रहा है। पिछले सत्र में यह 5,180 रुपये का था। यानी Gold Rate में 16 रुपये की कमी आई है।
22 कैरेट का 8 ग्राम सोना 39,344 रुपये और 24 कैरेट का 8 ग्राम सोना 41,312 रुपये पर मिल रहा है।
चांदी की बात करें, तो 23 नवंबर को 1 ग्राम चांदी 67 रुपये में मिल रही है। 1 किलो वाला चांदी का बार 500 रुपये महंगा होकर 67,000 रुपये का हो गया है।
ट्रांसपोर्टेशन लागत और स्थानीय टैक्स की वजह से इंदौर में सोने की कीमत अन्य शहरों की तुलना में अलग होती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स