Jan 19, 2024

सोने के ढेर पर बैठे हैं ये देश, भारत तो सऊदी अरब-ब्रिटेन से भी आगे

Ramanuj Singh

अमेरिका के पास सबसे ज्यादा सोना

यूएसए यानी अमेरिका के पास 8,133.46 टन सोने भंडार है।

Credit: PTI

​दूसरे नंबर पर जर्मनी​

जर्मनी के पास 3,352.65 टन सोने का भंडार है।

Credit: PTI

​तीसरे नंबर पर इटली​

इटली के पास 2,451.84 टन सोने का भंडार है।

Credit: PTI

​चौथे नंबर पर फ्रांस​

फ्रांस के पास 2,436.88 टन सोने का भंडार है।

Credit: PTI

​पांचवें नंबर पर रूस​

रूस के पास 2,332.74 टन सोने का भंडार है।

Credit: PTI

​छठे नंबर पर चीन​

चीन के पास 2,191.53 टन सोने का भंडार है।

Credit: PTI

​7वें नंबर पर स्विटजरलैंड​

स्विटजरलैंड के पास 1,040.00 टन सोने का भंडार है।

Credit: PTI

​8वें नंबर पर जापान​

जापान के पास 845.97 टन सोने का भंडार है।

Credit: PTI

​9वें नंबर पर भारत​

भारत के पास 800.78 टन सोने का भंडार है।

Credit: PTI

​10वें नंबर पर नीदरलैंड​

नीदरलैंड के पास 612.45 टन सोने का भंडार है।

Credit: PTI

​16वें नंबर सऊदी अरब​

सऊदी अरब के पास 323.07 टन सोने का भंडार है।

Credit: PTI

​17वें नंबर पर ब्रिटेन​

यूनाइटेड किंगडम यानी ब्रिटेन के पास 310.29 टन सोने का भंडार है। (WGC का अनुमान)

Credit: PTI

Thanks For Reading!

Next: कितने पैसे में चांद पर खरीद सकते हैं जमीन, जानें लेटेस्ट रेट और तरीका