Jun 7, 2024
अंबानी के छोटे बेटे की प्री-वेडिंग पार्ट-1 और पार्ट-2 खत्म हो चुकी है। इनमें उन्होंने मेहमानों को लुई वुइटन बैग और सोने की चेन जैसे गिफ्ट दिए।
Credit: Twitter
यहाँ हम आपको उन महंगे गिफ्ट और सर्विस के बारे में बता रहे हैं जो अंबानी ने बेटे की प्री वेडिंग सेरेमनी में दिए गए।
Credit: Twitter
दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी यूरोप में अंबानी परिवार ने अपने हाई-प्रोफाइल मेहमानों के लिए बार्सिलोना जाने के लिए 10 चार्टर फ्लाइट्स का बेड़ा तैयार किया था।
Credit: Twitter
इसके अलावा, उन्होंने परिवार के सदस्यों, बिजनेस पार्टनर्स, दोस्तों, डांसर्स और इवेंट स्टाफ के लिए 12 प्राइवेट जेट की व्यवस्था की थी। सोर्स- इंडिया टुडे
Credit: Twitter
बार्सिलोना पहुँचने पर मेहमानों का स्वागत 150 स्टाइलिश कारे में रोल्स-रॉयस, बेंटले, मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू शामिल थीं।
Credit: Twitter
इटली से दक्षिण फ्रांस तक लगभग 4,380 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले लग्जरी क्रूज लाइनर सेलिब्रिटी एसेंट पर लगभग 800 वीआईपी मेहमानों की मेजबानी की।
Credit: Twitter
सेलिब्रिटी क्रूज़ के अनुसार, क्रूज के एक रात का किराया सिंगल रूम के लिए US$1,849 (1,53,705 रुपये) से लेकर 4,76,828 रुपये के बीच होता है।
Credit: Twitter
द हिंदू के अनुसार, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की क्रूज पार्टी में आए मेहमानों को तेलंगाना के करीमनगर के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए चांदी के आभूषण भी गिफ्ट किए गए ।
Credit: Twitter
जामनगर में आयोजित पहली प्री-वेडिंग पार्टी में मेहमानों को कस्टमाइज्ड लुई विटॉन बैग उपहार में दिए गए, जिन पर अंबानी परिवार को काफी पैसा खर्च करना पड़ा होगा।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More