Jun 7, 2024

अंबानी के वेडिंग में गिफ्ट-सर्विस भी बेहद अनोखे, अरबपति मेहमानों को पूरी लाइफ रहेगा याद

Ashish Kushwaha

​प्री-वेडिंग पार्ट-1 और पार्ट-2 में मेहमानों क्या गिफ्ट मिले​

अंबानी के छोटे बेटे की प्री-वेडिंग पार्ट-1 और पार्ट-2 खत्म हो चुकी है। इनमें उन्होंने मेहमानों को लुई वुइटन बैग और सोने की चेन जैसे गिफ्ट दिए।

Credit: Twitter

​महंगे गिफ्ट और सर्विस ​

यहाँ हम आपको उन महंगे गिफ्ट और सर्विस के बारे में बता रहे हैं जो अंबानी ने बेटे की प्री वेडिंग सेरेमनी में दिए गए।

Credit: Twitter

चार्टर फ्लाइट्स की सर्विस​

दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी यूरोप में अंबानी परिवार ने अपने हाई-प्रोफाइल मेहमानों के लिए बार्सिलोना जाने के लिए 10 चार्टर फ्लाइट्स का बेड़ा तैयार किया था।

Credit: Twitter

​​प्राइवेट जेट की व्यवस्था​

इसके अलावा, उन्होंने परिवार के सदस्यों, बिजनेस पार्टनर्स, दोस्तों, डांसर्स और इवेंट स्टाफ के लिए 12 प्राइवेट जेट की व्यवस्था की थी। सोर्स- इंडिया टुडे​

Credit: Twitter

​लग्जरी कारें​

बार्सिलोना पहुँचने पर मेहमानों का स्वागत 150 स्टाइलिश कारे में रोल्स-रॉयस, बेंटले, मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू शामिल थीं।

Credit: Twitter

​एक शानदार क्रूज​

इटली से दक्षिण फ्रांस तक लगभग 4,380 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले लग्जरी क्रूज लाइनर सेलिब्रिटी एसेंट पर लगभग 800 वीआईपी मेहमानों की मेजबानी की।

Credit: Twitter

कितना होता है क्रूज का किराया

सेलिब्रिटी क्रूज़ के अनुसार, क्रूज के एक रात का किराया सिंगल रूम के लिए US$1,849 (1,53,705 रुपये) से लेकर 4,76,828 रुपये के बीच होता है।

Credit: Twitter

​करीमनगर के चांदी के आभूषण​

द हिंदू के अनुसार, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की क्रूज पार्टी में आए मेहमानों को तेलंगाना के करीमनगर के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए चांदी के आभूषण भी गिफ्ट किए गए ।

Credit: Twitter

​लुई वुइटन बैग​

जामनगर में आयोजित पहली प्री-वेडिंग पार्टी में मेहमानों को कस्टमाइज्ड लुई विटॉन बैग उपहार में दिए गए, जिन पर अंबानी परिवार को काफी पैसा खर्च करना पड़ा होगा।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ये राज्य खिलाते हैं जामुन, विदेशों में भी डिमांड जानें कितने का 1 KG