'भारत के पेरिस' की जानते हैं अमीरी, जानें कहां से कितनी हो रही है कमाई

Kashid Hussain

Sep 19, 2023

​भारत का मेंचेस्टर​

भारत के विभन्न शहरों को कई अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है। जैसे कि अहमदाबाद को 'भारत का मेंचेस्टर' कहा जाता है

Credit: iStock

​जयपुर के 2 नाम ​

इसी तरह जयपुर के 2 नाम हैं। पहला है पिंक सिटी, जो आप जानते होंगे। पर जयपुर को 'भारत का पेरिस' भी कहा जाता है

Credit: iStock

​सबसे अमीर 15 शहर​

भारत के पेरिस यानी जयपुर की गिनती देश के सबसे अमीर 15 शहरों में होती है

Credit: iStock

गणेश चतुर्थी पर बैंक बंद

​नॉमिनल जीडीपी​

2020-21 में जयपुर की नॉमिनल जीडीपी (15.8 अरब डॉलर) 1.31 लाख करोड़ रु आंकी गई थी

Credit: iStock

​सालाना प्रति व्यक्ति आय​

वहीं सालाना प्रति व्यक्ति आय 1.41 लाख रु दर्ज की गई थी। जयपुर को 50 इमर्जिंग ग्लोबल आउटसोर्सिंग शहरों में 31वां स्थान मिला था

Credit: iStock

​स्पेशल इकोनॉमिक जोन​

यहां भारत का सबसे बड़ा आईटी स्पेशल इकोनॉमिक जोन, महिंद्रा वर्ल्ड सिटी भी है

Credit: iStock

5वां सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम​

NASSCOM के अनुसार, जयपुर देश का पांचवां सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम है

Credit: iStock

​आईटी और टेक्सटाइल​

जयपुर में कई इंडस्ट्री हैं, जिनमें ऑटो एंड ऑटो कंपोनेंट, माइनिंग एंड मिनरल्स, सीमेंट, आईटी और टेक्सटाइल शामिल हैं

Credit: iStock

​जेम्स एंड ज्वैलरी​

जयपुरवासी केमिकल, स्टील, हैंडीक्राफ्ट, जेम्स एंड ज्वैलरी और कृषि आधारित उद्योगों में भी लगे हुए हैं

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कमाल की है इन 5 भाइयों की जोड़ी, भारत से लेकर लंदन तक लहराया परचम

ऐसी और स्टोरीज देखें