Mar 14, 2023

गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की हुई सगाई, देखें फोटोज

Ashish Kushwaha

हीरा कारोबारी की बेटी से हुई सगाई

रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी सगाई हीरा कारोबारी की बेटी दीवा जैमिन शाह से हुई है। शादी की डेट नहीं आई है।

Credit: Twitter

इस कंपनी के हैं मालिक

अडानी की होने वाली बहू दीवा जैमिन शाह C.Dinesh & Co. Pvt. Ltd के मालिक जैमिन शाह की बेटी हैं।

Credit: Twitter

पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन

छोटे बेटे जीत अडानी का जन्म 7 नवंबर 1997 को हुआ। जीत अडानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन किया है। जीत साल 2019 में भारत वापस आए।

Credit: Twitter

दोनों भाई विदेश से किए हैं ग्रैजुएशन

जीत अडानी और इनके बड़े भाई करण दोनों ने ही विदेश से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। जीत भी अब भाई के जैसे ही बिजनेस संभालते हैं।

Credit: Twitter

​बड़े बेटे करण की हो है चुकी शादी

साल 2013 में करण अडानी और परिधि की शादी हुई थी। दोनों की शादी में पीएम मोदी भी पहुंचे थे।

Credit: Twitter

​कई क्षेत्र में बिजनेस

अडानी ग्रुप का मुख्यतौर पर बंदरगाह, तेल एवं गैस की खोज, बिजली उत्पादन, कोयला व्यापार, गैस वितरण और कोयला खनन का कारोबार है।

Credit: Twitter

करण अडानी

बता दें कि करण अडाणी फिलहाल अडाणी पोर्ट एंड सेज लिमिटेड (APSEZ) के CEO हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: भारत का सबसे लंबा ट्रेन रूट, 9 राज्य और 59 स्टेशनों से गुजरती है यह रेल