अमेरिका में बैठा है अडानी का साथी,सात समंदर पार से ऐसे कर रहा है मदद​

Prashant Srivastav

Aug 17, 2023

अडानी ने बेची 8.1 फीसदी हिस्सेदारी

अमेरिकी निवेश कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स एवं कुछ अन्य निवेशकों ने एक बार फिर अडानी समूह की कंपनी में निवेश किया है। निवेशकों ने अडानी पावर में 1.1 अरब डॉलर के निवेश के साथ 8.1 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है।​

Credit: BCCL

कौन है राजीव जैन

जीक्यूजी पार्टनर्स के फाउंडर राजीव जैन भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी है। इनकी कंपनी ने हिंडनबर्ग रिसर्च की अडानी ग्रुप की रिपोर्ट आने के बाद अडानी की कंपनी में कई बड़े निवेश किए हैं।

Credit: BCCL

अडानी पर जताया भरोसा

जब हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप पर कई सवाल उठाए, तो उस वक्त राजीव जैन ही वो शख्स थे, जिन्होंने अडानी ग्रुप की कंपनियों पर भरोसा जताया। रिपोर्ट आने के बाद जून 2023 तक, स्टॉक के आधार पर 100 अरब डॉलर का का नुकसान अडानी को हो चुका था।

Credit: iStock

राजीव जैन बने संकट के साथी

ऐसे समय में जब अडानी ग्रुप की कंपनियों के स्टॉक गिर रहे थे और निवेशकों का उन पर से भरोसा डगमगमा रहा था , तब राजीव जैन ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश किया।

Credit: BCCL

इन कंपनियों में लगाया पैसा

अडानी पावर के पहले जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी एंटरप्राइजेज में 5.4 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) में 6.8 प्रतिशत और अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड में 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। इससे प्रमोटर्स को मार्च में15,446 करोड़ रुपये, जबकि मई में 11,330 करोड़ रुपये मिले।​

Credit: BCCL

इन भारतीय कंपनियों में भी लगाया पैसा

रिपोर्ट के अनुसार इसके पहले राजीव जैन आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आरआईएल और आईटीसी में भी निवेश कर चुके हैं।

Credit: BCCL

अडानी क्यों बेच रहे हैं हिस्सेदारी

अडानी ग्रुप हिस्सेदारी बेचकर न केवल अपने कर्ज को कम कर रहा है, बल्कि नए निवेश कर रहा है। इसके तहत सीमेंट बिजनेस सहित इंफ्रास्क्चर क्षेत्र पर ग्रुप का फोकस है।

Credit: BCCL

इतने करोड़ के मालिक

गौतम अडानी इस समय 53 अरब डॉलर की दौलत के साथ दुनिया के 24 वें सबसे अमीर शख्स हैं।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हवाई यात्रा को बनाया आम आदमी का सफर, इनके आगे माल्या और दुबई शेख भी भरते हैं पानी

ऐसी और स्टोरीज देखें