Feb 9, 2024

RBI के पास है ये अचूक हथियार, जिससे एक झटके में हो जाती है तालाबंदी

Ashish Kushwaha

​ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया​

बैंकिंग सिस्टम की रेगुलेटरी बॉडी RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया है।

Credit: iStock

सभी बैंको की देखरेख करता है RBI

कुल मिलाकर देश में जितने बैंक हैं RBI के पास उनकी लगाम होती है।

Credit: iStock

Zomato Share Price Target 2024

​पेटीएम पेमेंट बैंक ​

हाल ही पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई ने कार्रवाई की है लेकिन क्या आपको पता है कि यह किस नियम के तहत की गई है।

Credit: iStock

​सेक्शन 35A बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट​

दरअसल सेक्शन 35A बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949 के तहत बैंकिंग कंपनियों को वहां पैसे जमा करने वालों के हित में आदेश जारी करती है। ताकि लोग फ्रॉड से बच सकें।

Credit: iStock

​यस बैंक​

इसी सेक्शन के तहत आरबीआई ने यस बैंक पर कार्रवाई की थी।

Credit: iStock

​रामगढिया सहकारी बैंक​

आरबीआई ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के तहत रामगढिया सहकारी बैंक, नई दिल्ली; साहेबराव देशमुख सहकारी बैंक पर भी कार्रवाई की थी।

Credit: iStock

​ शारदा महिला सहकारी बैंक​

आरबीआई ने शारदा महिला सहकारी बैंक लिमिटेड, तुमकुर पर भी कार्रवाई की थी।

Credit: iStock

​पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक​

इसके अलावा आरबीआई ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक पर भी कार्रवाई हो चुकी है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ये हैं दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट, जानें खरीदने में कितने रुपये चुकाने पड़ेंगे