4 तरह के होते हैं हीरे, कितनों के बारे में जानते हैं आप ! जानें कौन है सबसे सस्ता

Kashid Hussain

Sep 3, 2023

​हीरों की डिमांड​

भारत में सोने-चांदी के साथ-साथ हीरों की भी अच्छी डिमांड है। देश में सालाना करीब 55000 करोड़ रु की डायमंड ज्वेलरी बिकती है

Credit: iStock

​डायमंड ज्वेलरी का कारोबार ​

रिपोर्ट्स के अनुसार डायमंड ज्वेलरी का कारोबार 2030 तक 1.3 लाख करोड़ रु तक पहुंच सकता है

Credit: iStock

​हीरे कितनी तरह के होते हैं​

मगर क्या आप जानते हैं कि हीरे कितनी तरह के होते हैं और उनमें सबसे सस्ता कौन सा होता है

Credit: iStock

2 बच्चों की अमेजन को टक्कर

​हीरे 4 तरह के होते हैं​

हीरे 4 तरह के होते हैं नेचुरल डायमंड, जिनमें लैब में बने डायमंड, ट्रीटेड डायमंड और नेचुरल फैंसी कलर डायमंड शामिल हैं

Credit: iStock

​रेट करीब 65000 रु प्रति कैरेट​

इनमें नेचुरल डायमंड खदानों से निकलते हैं। ये कलरलेस डायमंड होते हैं और इनका शुरुआती रेट करीब 65000 रु प्रति कैरेट है

Credit: iStock

ये हीरे होते हैं सस्ते

लैब में तैयार किए जाने वाले डायमंड नेचुरल डायमंड के मुकाबले 50-60 फीसदी तक सस्ते हो सकते हैं

Credit: iStock

​ट्रीटेड डायमंड कौन से होते हैं​

ट्रीटेड डायमंड को दिखने में बेहतर बनाने के लिए इन्हें कलरफुल बनाया जाता है और साथ ही कुछ अन्य बदलाव किए जाते हैं

Credit: iStock

​30-50% सस्ते​

बदलावों से ये डायमंड दिखने में बेहतर हो जाते हैं मगर साथ ही ये कम मजबूत और टिकाऊ भी हो जाते हैं। इसीलिए ये नेचुरल डायमंड के मुकाबले 30-50% सस्ते मिल सकते हैं

Credit: iStock

​नेचुरल फैंसी कलर डायमंड​

नेचुरल फैंसी कलर डायमंड प्राकृतिक तौर पर कलरफुल और दुर्लभ होते हैं और कमी से ही मिलते हैं। इसलिए इनकी कीमत कलरलेस नेचुरल डायमंड से भी ज्यादा होती है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 28000 करोड़ की मालकिन, दान देने में भी आगे, मगर जीतीं हैं गुमनाम जीवन

ऐसी और स्टोरीज देखें