Sep 3, 2023
भारत में सोने-चांदी के साथ-साथ हीरों की भी अच्छी डिमांड है। देश में सालाना करीब 55000 करोड़ रु की डायमंड ज्वेलरी बिकती है
Credit: iStock
रिपोर्ट्स के अनुसार डायमंड ज्वेलरी का कारोबार 2030 तक 1.3 लाख करोड़ रु तक पहुंच सकता है
Credit: iStock
मगर क्या आप जानते हैं कि हीरे कितनी तरह के होते हैं और उनमें सबसे सस्ता कौन सा होता है
Credit: iStock
हीरे 4 तरह के होते हैं नेचुरल डायमंड, जिनमें लैब में बने डायमंड, ट्रीटेड डायमंड और नेचुरल फैंसी कलर डायमंड शामिल हैं
Credit: iStock
इनमें नेचुरल डायमंड खदानों से निकलते हैं। ये कलरलेस डायमंड होते हैं और इनका शुरुआती रेट करीब 65000 रु प्रति कैरेट है
Credit: iStock
लैब में तैयार किए जाने वाले डायमंड नेचुरल डायमंड के मुकाबले 50-60 फीसदी तक सस्ते हो सकते हैं
Credit: iStock
ट्रीटेड डायमंड को दिखने में बेहतर बनाने के लिए इन्हें कलरफुल बनाया जाता है और साथ ही कुछ अन्य बदलाव किए जाते हैं
Credit: iStock
बदलावों से ये डायमंड दिखने में बेहतर हो जाते हैं मगर साथ ही ये कम मजबूत और टिकाऊ भी हो जाते हैं। इसीलिए ये नेचुरल डायमंड के मुकाबले 30-50% सस्ते मिल सकते हैं
Credit: iStock
नेचुरल फैंसी कलर डायमंड प्राकृतिक तौर पर कलरफुल और दुर्लभ होते हैं और कमी से ही मिलते हैं। इसलिए इनकी कीमत कलरलेस नेचुरल डायमंड से भी ज्यादा होती है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स