Apr 19, 2023

अपना लिए मुकेश अंबानी के ये 11 सक्सेस मंत्र, जीवन में नहीं होंगे फेल

आशीष कुशवाहा

मुकेश अंबानी का 19 अप्रैल 2023 को 66वां जन्मदिन है, उनके सक्सेस मंत्र जानते हैं।

Credit: Instagram/Mukeshambani-offical

युवा 4G और 5G को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन माता-G पिता-G से बड़ा कोई G नहीं होता है।

Credit: Instagram/Mukeshambani-offical

हमेशा बड़ा सोचें, जो सुनने में असंभव लगे और उसे हासिल करने के लिए अनुशासित होकर काम करें।

Credit: Instagram/Mukeshambani-offical

भारत को क्लीन एनर्जी लीडर बनाने में डिजिटल का अहम योगदान रहेगा ऐसे में डिजिटल पर फोकस करें

Credit: Instagram/Mukeshambani-offical

रूटीन में किसी तरह का समझौता न करें जीवन में अनुशासन बनाएं रखें।

Credit: Instagram/Mukeshambani-offical

किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए एक लक्ष्य का होना बेहद जरूरी है।

Credit: Instagram/Mukeshambani-offical

पिता की सीख से कामयाब बनें,अंबानी की तरह अपने बड़ों का सम्मान करें।

Credit: Instagram/Mukeshambani-offical

आपके आस-पास कोई निगेटिव बातें करें तो उस पर ध्यान देने की बजाय उसमें भी कुछ पॉजिटिव देखें।

Credit: Instagram/Mukeshambani-offical

हमेशा भीड़ से हटकर सोचे यही खूबी मुकेश अंबानी में भी है।

Credit: Instagram/Mukeshambani-offical

अंबानी का कहना है कि रिलायंस को मजबूती टीम में लीडरशिप से मिली।

Credit: Instagram/Mukeshambani-offical

भरोसेमंद होने की तुलना में सम्मान अर्जित करने का कोई बेहतर तरीका नहीं है।

Credit: Twitter

अंबानी ने कहा था कि सबसे बड़ा मूल्य निर्माता दिमाग हैं न कि मशीन।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: मुकेश अंबानी की 10 सबसे महंगी चीजें, कीमत जान फटी रह जाएंगी आंखें