ये है इंडिया का पहला नमकीन बिस्किट, स्वाद के पाकिस्तानी भी दीवाने

Kashid Hussain

Feb 8, 2024

​पारले-जी बिस्किट काफी फेमस​

पारले कंपनी का पारले-जी बिस्किट काफी फेमस है। मगर पारले का क्रैकजैक भी भारतीयों के बीच खास पहचान रखता है

Credit: Parle/Times-Now-Digital

​ 1972 में पेश किया ​

पारले ने 1972 में भारत का पहला और ऑरिजनल स्वीट और नमकीन बिस्किट-क्रैकजैक पेश किया था

Credit: Parle/Times-Now-Digital

IREDA में लगा लोअर सर्किट

​क्रैकजैक भी भारत में काफी लोकप्रिय​

पारले-जी की तरह की क्रैकजैक भी भारत में काफी लोकप्रिय है, जिसका सबसे छोटा पैकेट 5 रु का है

Credit: Parle/Times-Now-Digital

बटर मसाला और जीरा प्रोडक्ट

शुरुआत में क्रैकजैक सिर्फ स्वीट और नमकीन टेस्ट में आता था। मगर फिर कंपनी ने इसके बटर मसाला और जीरा प्रोडक्ट भी पेश किए

Credit: Parle/Times-Now-Digital

​इंटरनेशनल प्रोडक्ट​

क्रैकजैक 50, 75, 100 और 150 ग्राम के पैक में उपलब्ध है। ये भी पारले-जी बिस्किट की तरह एक इंटरनेशनल प्रोडक्ट है

Credit: Parle/Times-Now-Digital

​पाकिस्तान में भी बिकता है​

यूबाय पोर्टल के अनुसार क्रैकजैक पाकिस्तान और नाइजीरिया जैसे देशों में भी बिकता है

Credit: Parle/Times-Now-Digital

​पारले के मालिक​

पारले के मालिक हैं विजय चौहान। उनकी परिवार समेत कुल नेटवर्थ है 41500 करोड़ रु

Credit: Parle/Times-Now-Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: काजू की खेती कोई मजाक नहीं, ये 6 राज्य देश का 90% करते हैं उत्पादन

ऐसी और स्टोरीज देखें