Feb 8, 2024
पारले कंपनी का पारले-जी बिस्किट काफी फेमस है। मगर पारले का क्रैकजैक भी भारतीयों के बीच खास पहचान रखता है
Credit: Parle/Times-Now-Digital
पारले ने 1972 में भारत का पहला और ऑरिजनल स्वीट और नमकीन बिस्किट-क्रैकजैक पेश किया था
Credit: Parle/Times-Now-Digital
पारले-जी की तरह की क्रैकजैक भी भारत में काफी लोकप्रिय है, जिसका सबसे छोटा पैकेट 5 रु का है
Credit: Parle/Times-Now-Digital
शुरुआत में क्रैकजैक सिर्फ स्वीट और नमकीन टेस्ट में आता था। मगर फिर कंपनी ने इसके बटर मसाला और जीरा प्रोडक्ट भी पेश किए
Credit: Parle/Times-Now-Digital
क्रैकजैक 50, 75, 100 और 150 ग्राम के पैक में उपलब्ध है। ये भी पारले-जी बिस्किट की तरह एक इंटरनेशनल प्रोडक्ट है
Credit: Parle/Times-Now-Digital
यूबाय पोर्टल के अनुसार क्रैकजैक पाकिस्तान और नाइजीरिया जैसे देशों में भी बिकता है
Credit: Parle/Times-Now-Digital
पारले के मालिक हैं विजय चौहान। उनकी परिवार समेत कुल नेटवर्थ है 41500 करोड़ रु
Credit: Parle/Times-Now-Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स