Feb 21, 2024
भारत में प्राइवेट सेक्टर के कई बैंक हैं, जिनमें एचडीएफसी बैंक सबसे बड़ा है
Credit: Twitter/iStock
आईसीआईसीआई बैंक के भी करोड़ों कस्टरमर्स हैं। मगर एचडीएफसी या आईसीआईसीआई में से कोई भी देश का पहला प्राइवेट बैंक नहीं है
Credit: Twitter/iStock
दरअसल भारत का पहला प्राइवेट बैंक है 'बैंक ऑफ हिंदुस्तान'। बैंक ऑफ हिंदुस्तान ही भारत में खुलने वाला पहला बैंक भी था
Credit: Twitter/iStock
असल में इसे सरकार या किसी भी सरकारी संस्था के बजाय 1770 में एलेक्जेंडर एंड कंपनी ने शुरू किया था
Credit: Twitter/iStock
इस बैंक की शुरुआत कोलकाता में हुई थी। एलेक्जेंडर एंड कंपनी स्कॉटलैंड के व्यापारियों द्वारा शुरू किया गया एक एजेंसी हाउस था
Credit: Twitter/iStock
यही कंपनी बैंक ऑफ हिंदुस्तान की फाउंडर और प्रमोटर भी थी
Credit: Twitter/iStock
1832 में बैंक ऑफ हिंदुस्तान बंद हो गया। बता दें कि आजादी से पहले भारत में 600 से अधिक बैंक खुले
Credit: Twitter/iStock
मगर इनमें से अधिकतर बंद हो गए। पीएनबी जैसे कुछ ही बैंक हैं, जो आजादी से पहले शुरू हुए थे और आज तक बाकी हैं
Credit: Twitter/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स