Dec 18, 2023
आज भारत में देश-विदेश की बहुत सारी कंपनियों के ढेरों स्मार्टफोन ब्रांड मौजूद हैं। पर भारत में पहला मोबाइल फोन किसने पेश किया था
Credit: Times Now Digital
मोदी टेल्स्ट्रा 23 अगस्त 1995 को भारत में मोबाइल टेलीफोनी शुरू करने वाली पहली कंपनी थी
Credit: Twitter
हालांकि पहली मोबाइल कॉल 31 जुलाई को पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने तब के केंद्रीय संचार मंत्री सुखराम को की थी
Credit: Twitter
वो कॉल नोकिया के हैंडसेट 2110 से की गई थी, जो कि जीएसएम नेटवर्क की भी पहली कॉल थी
Credit: Twitter
नोकिया बाद में भारत में काफी कामयाब हुई। इसके हैंडसेट काफी पंसद किए गए। मगर एंड्रॉयड के दौर में कंपनी पिछड़ती चली गई
Credit: Twitter
भारत में पहली कॉल के लिए मोदी टेल्स्ट्रा का नेटवर्क यूज किया गया था। कंपनी ने उस सर्विस का नाम मोबाइल नेट रखा था
Credit: Twitter
मोदी टेल्स्ट्रा के फाउंडर हैं Bhupendra Kumar Modi, जो भारतीय मूल के सिंगापुरी बिजनेसमैन हैं
Credit: Twitter
मोदी 2017 में सिंगापुर के 50 सबसे अमीर लोगों में शामिल रहे हैं। उनकी कंपनी स्पाइस मोबाइल्स भारत में मोबाइल हैंडसेट बेचने वाली शुरुआती कंपनियों में से एक है
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स