न एयरटेल न आइडिया, इस शख्स ने शुरू की भारत में मोबाइल कॉलिंग

Kashid Hussain

Dec 18, 2023

​पहला मोबाइल फोन​

आज भारत में देश-विदेश की बहुत सारी कंपनियों के ढेरों स्मार्टफोन ब्रांड मौजूद हैं। पर भारत में पहला मोबाइल फोन किसने पेश किया था

Credit: Times Now Digital

​मोदी टेल्स्ट्रा ​

मोदी टेल्स्ट्रा 23 अगस्त 1995 को भारत में मोबाइल टेलीफोनी शुरू करने वाली पहली कंपनी थी

Credit: Twitter

क्या होगा गो फर्स्ट का

​पहली मोबाइल कॉल​

हालांकि पहली मोबाइल कॉल 31 जुलाई को पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने तब के केंद्रीय संचार मंत्री सुखराम को की थी

Credit: Twitter

​नोकिया 2110​

वो कॉल नोकिया के हैंडसेट 2110 से की गई थी, जो कि जीएसएम नेटवर्क की भी पहली कॉल थी

Credit: Twitter

​नोकिया के हैंडसेट​

नोकिया बाद में भारत में काफी कामयाब हुई। इसके हैंडसेट काफी पंसद किए गए। मगर एंड्रॉयड के दौर में कंपनी पिछड़ती चली गई

Credit: Twitter

​सर्विस का नाम​

भारत में पहली कॉल के लिए मोदी टेल्स्ट्रा का नेटवर्क यूज किया गया था। कंपनी ने उस सर्विस का नाम मोबाइल नेट रखा था

Credit: Twitter

​Bhupendra Kumar Modi​

मोदी टेल्स्ट्रा के फाउंडर हैं Bhupendra Kumar Modi, जो भारतीय मूल के सिंगापुरी बिजनेसमैन हैं

Credit: Twitter

​सिंगापुर के 50 सबसे अमीर लोगों में शामिल​

मोदी 2017 में सिंगापुर के 50 सबसे अमीर लोगों में शामिल रहे हैं। उनकी कंपनी स्पाइस मोबाइल्स भारत में मोबाइल हैंडसेट बेचने वाली शुरुआती कंपनियों में से एक है

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इसने बनाई दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की, 51 करोड़ है कीमत

ऐसी और स्टोरीज देखें