भारत में दुनिया का सबसे खास रेलवे ट्रैक, वंदे भारत-दुरंतो को भी पास करना होगा टेस्ट

Kashid Hussain

Dec 24, 2023

​रनिंग ट्रैक की लंबाई​

भारतीय रेलवे रूट की लंबाई 68000 किमी से अधिक और रनिंग ट्रैक की लंबाई 1.28 लाख किमी से अधिक है

Credit: iStock

​फास्ट रेलवे ट्रायल ट्रैक​

मगर अब इंडियन रेलवे भारत का पहला समर्पित ''फास्ट रेलवे ट्रायल ट्रैक'' बना रहा है, जो कि राजस्थान के डीडवाना जिले में होगा

Credit: iStock

टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर

​वंदे भारत-दुरंतो​

इस ट्रैक पर वंदे भारत, दुरंतो, लोकोमोटिव और कोच, हाई-एक्सल लोड वैगन्स और हाई-स्पीड ट्रेनों की ट्रेस्टिंग होगी

Credit: iStock

​अक्टूबर 2024 तक तैयार हो सकता है​

इस प्रोजेक्ट का मकसद देश के रेलवे सिस्टम की टेस्टिंग सुविधाओं में सुधार करना है। ये ट्रैक अक्टूबर 2024 तक तैयार हो सकता है

Credit: iStock

​इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की टेस्टिंग सुविधा​

ये ट्रैक अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी की तर्ज पर बन रहा है। इसके बनने से देश को रेलवे क्षेत्र में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की टेस्टिंग सुविधा उपलब्ध होगी

Credit: iStock

​लागत करीब 820 करोड़ रु ​

इस 60 किलोमीटर लंबे रेलवे टेस्टिंग ट्रैक को नॉर्थ-वेस्टर्न रेलवे का जोधपुर डिविजन तैयार कर रहा है। इस स्पेशल ट्रैक को तैयार करने की लागत करीब 820 करोड़ रु है

Credit: iStock

​रोलिंग स्टॉक (रेलवे व्हीकल्स) की टेस्टिंग​

भारत दुनिया का पहला देश होगा जिसके पास रोलिंग स्टॉक (रेलवे व्हीकल्स) के लिए इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुसार टेस्टिंग फैसिलिटी होगी

Credit: iStock

​रिसर्च एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन​

देश के पहले हाई-स्पीड ट्रेन टेस्टिंग ट्रैक के लिए टेक्निकल वर्क रिसर्च एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन करेगी

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फाउंडर के नाम से चलता है इन कंपनियों का जलवा, सैकड़ों साल बाद भी उनके भरोसे

ऐसी और स्टोरीज देखें