Oct 26, 2023
भारत के टॉप अरबपतियों में मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, अजीम प्रेमजी और देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल शामिल हैं
Credit: BCCL
इन लोगों के परिवारों के बारे में तो आप जानते ही होंगे। आज हम आपको बताएंगे कि इन अरपबतियों के ससुर क्या करते थे
Credit: BCCL
मुकेश अंबानी के ससुर रवींद्रभाई दलाल आदित्य बिड़ला ग्रुप में एक सीनियर एग्जेक्यूटिव थे
Credit: BCCL
वहीं सावित्री जिंदल के ससुर नेतराम जिंदल एक साधाराण किसान थे। नेतराम के बेटे ओपी जिंदल एक कामयाब बिजनेसमैन बने
Credit: BCCL
खोजाविकी के अनुसार अजीम प्रेमजी के ससुर मुमली चिनॉय के पास एक एशिया का सबसे बड़ा गैराज था
Credit: BCCL
उनका गैराज मुंबई के चौपाटी में था, जिसके ऊपर बने फ्लैट में मुमली चिनॉय की फैमिली रहती थी
Credit: BCCL
कुमार मंगलम बिड़ला के ससुर शंभूकुमार कासलीवाल एक बिजनेसमैन थे। उनके ग्रुप का कारोबार टेक्सटाइल, पावर, फैब्रिक और रियल एस्टेट में है
Credit: BCCL
शंभूकुमार ने अपने भाई अभयकुमार के साथ मिलकर 1948 में एस कुमार ग्रुप की शुरुआत की थी
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स