Jul 13, 2024
मुंबई से सटा अलीबाग अरबपतियों की पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां कई अरबपतियों के घर हैं
Credit: Instagram/X
हाल ही में विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने फार्म हाउस की झलकियां दिखाईं
Credit: Instagram/X
उनका फार्म हाउस 2000 वर्ग फुट में फैला है, जिसकी कीमत रिपोर्ट्स के अनुसार 13 करोड़ रु है
Credit: Instagram/X
यहां SRK का 19960 वर्ग मीटर का घर भी है, जिसकी कीमत 14.67 करोड़ रु है
Credit: Instagram/X
अलीबाग में रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, टीवी एक्टर राम कपूर और रेमंड के चेयरमैन गौतम सिंघानिया का भी फार्म हाउस है
Credit: Instagram/X
एक्टर राहुल खन्ना ने भी यहा अपना शानदार घर बना रखा है। अलीबाग में एक से एक सस्ती-महंगी प्रॉपर्टी बिक्री के लिए उपलब्ध है
Credit: Instagram/X
99एकड़ के अनुसार यहां 1.75 से 75 करोड़ रु तक के फार्म हाउस बिक्री के लिए मौजदू हैं
Credit: Instagram/X
3 बीएचके का 26135 वर्ग फीट का फार्म हाउस 2.5 करोड़ रु और 20 बीएचके वाला फार्म हाउस 75 करोड़ रु का है, जो 3.26 लाख वर्ग फीट में फैला है
Credit: Instagram/X
4 बीएचके वाले फार्म हाउस की कीमत 5 करोड़ रु (1.19 लाख वर्ग फीट) और 20 हजार वर्ग फीट वाले 3 बीएचके की कीमत 1.75 करोड़ रु है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स