Jan 31, 2024

दुबई में भी धड़ल्ले से चलते हैं नकली नोट, ऐसे पहचानें असली

Kashid Hussain

​यूएई की नकली करेंसी​

भारत की तरह यूएई में नकली करेंसी चलाने वालों का जाल बिछा हुआ है। नकली नोट किसी देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाते हैं

Credit: iStock

​आजीवन कारावास और 45 लाख जुर्माना​

रेमिट फॉरेक्स के अनुसार यूएई में नकली नोटों से जुड़े मामलों में आजीवन कारावास और करीब 45 लाख रु (2 लाख यूएई दिरहम) के जुर्माने का प्रावधान है

Credit: iStock

दो कंपनियों में छंटनी

कितनी तरह के नोट

यूएई का सेंट्रल बैंक 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500, और 1000 दिरहम के नोट जारी करता है

Credit: iStock

​असली-नकली करेंसी की पहचान​

बहुत से भारतीय यूएई में काम करते हैं। ऐसे में यूएई की असली-नकली करेंसी की पहचान होना जरूरी है

Credit: iStock

नोटों का रंग

रेमिट फॉरेक्स के अनुसार यदि यूएई के असली करेंसी नोट को अल्ट्रावायलेट लाइट में रखें तो चमकदार लाल, सुनहरा और हरा रंग उभर कर आएगा

Credit: iStock

​मेटालिक थ्रेड​

यह भी देखें कि नोट पर नीचे की ओर जाता हुआ मेटालिक थ्रेड सही स्थिति में हो। अगर ये सही नहीं है तो नोट नकली हो सकता है

Credit: iStock

​चिकनी नहीं होती करेंसी ​

यूएई की करेंसी चिकनी नहीं होती। न इस पर उभरा हुआ टेक्सचर होता है। ये दोनों चीजें नकली करेंसी में हो सकती हैं

Credit: iStock

​डिज़ाइन पर ध्यान दें​

नोट के डिज़ाइन पर ध्यान दें। यदि वह नकली है तो उस पर बनी तस्वीर भद्दी या अस्पष्ट होगी

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ​फूलों से भी कमाई कर लेता है भारत, इन विकसित देशों को करता है निर्यात​