Jan 18, 2024
हम आपको 1986 में बनी असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड के बारे में बता रहे हैं जो भारत की सबसे बड़ी ग्लास निर्माता कंपनी में से एक है।
Credit: aisglass
इस कंपनी के बनाए गए ग्लास पैसेंजर कार से लेकर रेलवे तक में यूज होते हैं। यह बुलेट प्रुफ ग्लास भी बनाती है।
Credit: aisglass
ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए ग्लास बनाने में कपनी की 74% बाजार हिस्सेदारी है।
Credit: aisglass
कंपनी मारुति सुजुकी, होंडा, हुंडई, किआ, महिंद्रा, निसान, रेनॉल्ट और एमजी जैसी कारों के विंडस्क्रीन, साइड विंडो, रियर विंडो, सनरूफ और अन्य असेंबल ग्लास बनाती है।
Credit: aisglass
इसके अलावा कंपनी कॉमर्शियल वाहनों, रेलवे, मेट्रो, हवाई जहाज और ऑफ रोड-हाइवे वाहनों के लिए भी विंडो ग्लास बनाती है।
Credit: aisglass
बड़ी-बड़ी बिल्डिंग, ऑफिस में ग्लास उत्पादों में फ्लोट ग्लास, विंडो ग्लास, इंटीग्रेटेड ब्लाइंड्स ग्लास, रिफ्लेक्टिव ग्लास और अन्य डिजाइनर ग्लास का निर्माण भी यही कंपनी करती है।
Credit: aisglass
असाही इंडिया ग्लास ने वित्त वर्ष 2020-21 में कुल ₹2457.48 करोड़ का रेवेन्यू और ₹133.07 करोड़ का लाभ हासिल किया था।
Credit: aisglass
असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड मुख्य रूप से USA, इंडोनेशिया, जापान, चीन, थाईलैंड, बेल्जियम और जर्मनी को ग्लास एक्सपोर्ट करती है।
Credit: aisglass
Thanks For Reading!
Find out More