Jan 18, 2024

कार, ट्रेन, हवाई जहाज हर जगह इस कंपनी के शीशे, सेफ्टी पर सबको 100 फीसदी भरोसा

Ashish Kushwaha

​ असाही इंडिया ग्लास ​

हम आपको 1986 में बनी असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड के बारे में बता रहे हैं जो भारत की सबसे बड़ी ग्लास निर्माता कंपनी में से एक है।

Credit: aisglass

​पैसेंजर कार से लेकर रेलवे तक में यूज ​

इस कंपनी के बनाए गए ग्लास पैसेंजर कार से लेकर रेलवे तक में यूज होते हैं। यह बुलेट प्रुफ ग्लास भी बनाती है।

Credit: aisglass

गिरावट में कैसे करें कमाई

​74% बाजार हिस्सेदारी​

ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए ग्लास बनाने में कपनी की 74% बाजार हिस्सेदारी है।

Credit: aisglass

​ मारुति सुजुकी, होंडा, हुंडई सबके लिए ग्लास बनाती है​

कंपनी मारुति सुजुकी, होंडा, हुंडई, किआ, महिंद्रा, निसान, रेनॉल्ट और एमजी जैसी कारों के विंडस्क्रीन, साइड विंडो, रियर विंडो, सनरूफ और अन्य असेंबल ग्लास बनाती है।

Credit: aisglass

​ विंडो ग्लास बनाती है​

इसके अलावा कंपनी कॉमर्शियल वाहनों, रेलवे, मेट्रो, हवाई जहाज और ऑफ रोड-हाइवे वाहनों के लिए भी विंडो ग्लास बनाती है।

Credit: aisglass

​ड़ी-बड़ी बिल्डिंग, ऑफिस के लिए ग्लास बनाती है​

बड़ी-बड़ी बिल्डिंग, ऑफिस में ग्लास उत्पादों में फ्लोट ग्लास, विंडो ग्लास, इंटीग्रेटेड ब्लाइंड्स ग्लास, रिफ्लेक्टिव ग्लास और अन्य डिजाइनर ग्लास का निर्माण भी यही कंपनी करती है।

Credit: aisglass

कितना था रेवेन्यू

असाही इंडिया ग्लास ने वित्त वर्ष 2020-21 में कुल ₹2457.48 करोड़ का रेवेन्यू और ₹133.07 करोड़ का लाभ हासिल किया था।

Credit: aisglass

कई देशों को करती है एक्सपोर्ट

असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड मुख्य रूप से USA, इंडोनेशिया, जापान, चीन, थाईलैंड, बेल्जियम और जर्मनी को ग्लास एक्सपोर्ट करती है।

Credit: aisglass

Thanks For Reading!

Next: रेलवे के 354 स्टेशनों में जुड़ा है राम का नाम, क्या कमाई में भी हैं आगे