LPG लेते वक्त जरूर चेक करें एक्सपायरी डेट, होता है ये खतरा

Jan 15, 2023

By: प्रशांत श्रीवास्तव

लापरवाही पड़ती है भारी

हर LPG सिलेंडर पर एक्सपायरी डेट लिखी होती है। एक्सपायरी के बाद अगर बिना जांच कराए सिलेंडर इस्तेमाल करने से उसके फटने का खतरा रहता है।

Credit: iStock

किचन हमेशा हवादार होना चाहिए

बहुत लोग ऐसी जगह पर गैस रखकर इस्तेमाल करते हैं जहां वेंटिलेशन की सुविधा अच्छी नहीं होती है। यह लापरवाही कई बार भारी पड़ती है।

Credit: iStock

गैस पाइप की लीकेज का हमेशा ध्यान रखें

जब सिलेंडर में गैस कम हो और वह लीक करने लगे, तो आग पाइप के रास्ते सिलेंडर तक पहुंच जाती है। इससे सिलेंडर ब्लास्ट हो जाता है। ऐसे में पाइप की हमेशा जांच करें

Credit: iStock

टेढ़ा कर नहीं करें इस्तेमाल

सिलेंडर जब खत्म होने लगता है तो कई लोग उसको टेढ़ा करके इस्तेमाल करते हैं। यह तरीका बेहद खतरनाक होता है।

Credit: iStock

सिलेंडर की चेक करें एक्सपायरी

सिलेंडर लेते वक्त उसकी एक्सपायरी जरूर चेक करें। ऐसा नहीं है कि भरा हुआ सिलेंडर हमेशा रिस्क फ्री होता है।

Credit: BCCL

चूल्हे को हमेशा ऊंचाई पर रखें

गैस चूल्हे को सिलेंडर से कम से कम 6 इंच ऊपर रखें। इससे रिस्क कम रहता है।

Credit: iStock

रेग्युलर जांच जरूरी

लोग नियमित रूप से सिलेंडर, चूल्हा, स्टोव और पाइप की जांच नहीं कराते हैं, यह लापरवाही कई बार दुर्घटना का कारण बन जाती है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Whatsapp पर फ्री में कैसे चेक करें क्रेडिट स्कोर?

ऐसी और स्टोरीज देखें