Feb 18, 2024
इमामी ग्रुप के को-फाउंडर्स राधेश्याम अग्रवाल और राधेश्याम गोयनका की ऐसी दोस्ती जो बचपन से शुरू हुई और कारोबारी पार्टनरशिप बनने के बाद भी आज तक जारी है।
Credit: Emami
आज कंपनी के पास फेमस ब्रांड में बोरोप्लस, नवरत्न कूल तेल जैसे कई ब्रांड है और कंपनी का मार्केट कैप 20006 करोड़ रुपये है।
Credit: Emami
Credit: Emami
अग्रवाल और गोयनका बंधु ने गोयनका के पिताजी की ओर से मिली 20,000 रुपये की मदद के बाद केमको केमिकल्स के नाम से कंपनी की शुरुआत की।
Credit: Emami
वह सामान बनाते, कोलकाता में हाथ से खींचे जाने वाले रिक्शे में भर कर उसे बेचते। लेकिन, केमको केमिकल्स की स्थापना के एक साल के भीतर, गोयनका और अग्रवाल की पूंजी पूरी तरह से खत्म हो गई है।
Credit: Emami
फिर उन्हें नौकरी करनी पड़ी और बिड़ला समूह में काम करने का अवसर आया, तो दोनों इसे हाथ से जाने नहीं दिया।
Credit: Emami
1970 के दशक के शुरुआती वर्षों में ही गोयनका, केके बिड़ला समूह में आयकर विभाग के प्रमुख बन गए और अग्रवाल आदित्य बिड़ला समूह के उपाध्यक्ष बन गए। साइड में उनका बिजनेस भी चलता रहा।
Credit: Emami
उन दिनों इंपोर्टेड कॉस्मेटिक्स और विदेशी लगने वाले ब्रांड नामों का क्रेज था। इन चीजों पर डेढ़ सौ फीसदी तक की इंपोर्ट ड्यूटी थी। गोयनका और अग्रवाल ने इस मौके को भुनाने का फैसला किया और नौकरी छोड़ 1974 में इमामी ब्रांड लॉन्च किया।
Credit: Emami
Thanks For Reading!
Find out More