इस शख्स को मिलती है दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी, पिचाई-अंबानी सिर पकड़ लेंगे

Prashant Srivastav

Sep 13, 2023

एलन मस्क

एलन मस्क दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ हैं। उनका सालान सैलरी 10.1 अरब डॉलर यानी करीब 82000 करोड़ रुपये है।

Credit: AP

टिम कुक

एप्पल के सीईओ टिम कुक की सालाना सैलरी 85.3 करोड़ डॉलर यानी करीब 7000 करोड़ रुपये है।

Credit: AP

आर जे स्कारिनेज

Rivian Automotive के सीईओ आर जे स्कारिनेज की सैलरी 2.3 अरब डॉलर है। यानी करीब 18000 करोड़ रुपये है।​

Credit: AP

थॉमस सिएबल

​थॉमस सिएबल C3.ai के सीईओ हैं, उनकी सालाना सैलरी 34.3 करोड़ रुपये है 2812 करोड़ रुपये है।​

Credit: AP

सुई नेबी

सुई नेबी Coty की सीईओ हैं। उनकी सैलरी 28.3 करोड़ डॉलर है। ​

Credit: linkedin

जो बो

जो बे इन्वेस्टमेंट फर्म के सीईओ हैं और उनकी सालाना सैलरी 27.9 करोड़ डॉलर हैं।

Credit: AP

सुंदर पिचाई

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की सालाना सैलरी और दूसरे भुगतान 22.6 करोड़ डॉलर यानी करीब 1800 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी ने पिछले कुछ वर्षों से अपनी सैलरी फिक्स कर रखी है। और वह सालाना 15 करोड़ रुपये सैलरी लेते हैं।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हिन्दी बोल और लिखकर करोड़ों कमा रहे ये लोग, बड़े-बड़े अरबपति भी इनके फैन

ऐसी और स्टोरीज देखें