Sep 13, 2023
एलन मस्क दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ हैं। उनका सालान सैलरी 10.1 अरब डॉलर यानी करीब 82000 करोड़ रुपये है।
Credit: AP
एप्पल के सीईओ टिम कुक की सालाना सैलरी 85.3 करोड़ डॉलर यानी करीब 7000 करोड़ रुपये है।
Credit: AP
Rivian Automotive के सीईओ आर जे स्कारिनेज की सैलरी 2.3 अरब डॉलर है। यानी करीब 18000 करोड़ रुपये है।
Credit: AP
थॉमस सिएबल C3.ai के सीईओ हैं, उनकी सालाना सैलरी 34.3 करोड़ रुपये है 2812 करोड़ रुपये है।
Credit: AP
सुई नेबी Coty की सीईओ हैं। उनकी सैलरी 28.3 करोड़ डॉलर है।
Credit: linkedin
जो बे इन्वेस्टमेंट फर्म के सीईओ हैं और उनकी सालाना सैलरी 27.9 करोड़ डॉलर हैं।
Credit: AP
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की सालाना सैलरी और दूसरे भुगतान 22.6 करोड़ डॉलर यानी करीब 1800 करोड़ रुपये है।
Credit: Twitter
मुकेश अंबानी ने पिछले कुछ वर्षों से अपनी सैलरी फिक्स कर रखी है। और वह सालाना 15 करोड़ रुपये सैलरी लेते हैं।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स