Apr 18, 2024
ईडी ने PMLA की जांच में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के पुणे में एक बंगले और शेयर समेत 98 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।
Credit: instagram
कुर्क संपत्ति में अभी शेट्टी के नाम पर जुहू (मुंबई) में एक रिहायशी फ्लैट और कुंद्रा के नाम पर पुणे में एक रिहायशी बंगला तथा इक्विटी शेयर शामिल हैं।
Credit: instagram
शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ंमुंबई के जुहू स्थित घर में रहते हैं। जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये बताई जाती है।
Credit: instagram
रिपोर्ट के अनुसार राज कुंद्रा के पास करीब 2800 करोड़ की दौलत है।
Credit: instagram
अगर राज कुंद्रा पर आरोप सिद्ध हो जाता है तो घोटाले की रकम उनकी कुर्क प्रॉपर्टी को बेच कर चुकाई जा सकती है।
Credit: instagram
आरोप है कि बिटकॉइन के रूप में प्रति माह 10 प्रतिशत रिटर्न के झूठे वादे के साथ भोली-भाली जनता से बिटकॉइन (2017 में 6,600 करोड़ रुपये मूल्य) के रूप में भारी मात्रा में धनराशि एकत्र की गई है।
Credit: instagram
आरोप है कि कुंद्रा ने यूक्रेन में एक बिटकॉइन माइनिंग फार्म लगाने के लिए गेन बिटकॉइन पोंजी के मास्टरमाइंड और प्रोमोटर अमित भारद्वाज से 285 बिटकॉइन प्राप्त किए।
Credit: instagram
ईडी का कहना है कि कुंद्रा के पास अब भी 285 बिटकॉइन हैं जिनकी कीमत अभी 150 करोड़ रुपये से अधिक है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स