Sep 21, 2024
पटना के रहने वाले इंजीनियर आशीष रंजन की बात करेंगे जिन्होंने ऑनलाइन केक भेजो के नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया।
Credit: instagram/onlinecakebhejo
इस बिजनेस को उन्होंने साल 2017 में अपने दोस्त बुद्धिसेन बिट्टू के साथ मिलकर शुरू किया था।
Credit: instagram/onlinecakebhejo
ओसीबी की सबसे खास बात है कि इनका स्टार्टअप मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, रागी आदि के कुकीज, मफिन, ब्राउनी आदि बनाता है। साथ ही ये केक भी बनाते हैं।
Credit: instagram/onlinecakebhejo
साल 2012 में बीटेक करने के बाद आशीष ने एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब शुरू की। लेकिन मां के निधन के बाद वह काफी परेशान हो गए।
Credit: instagram/onlinecakebhejo
इसके बाद वह वापस जॉब पर नहीं गए और पटना में ही काम शुरू कर दिया।
Credit: instagram/onlinecakebhejo
एक दोस्त के घर जन्मदिन था। उन्हें कस्टमाइज केक बनवाना था। वह कई मार्केट में घूमे लेकिन उन्हें कोई ऐसी दुकान नहीं मिली जो कस्टमाइज केक बनाती हो।
Credit: instagram/onlinecakebhejo
यहां उनके दिमाग में कस्टमाइज केक बनाने का आइडिया आया। आशीष ने अपने पिताजी से 20 हजार रुपये उधार लिए और साल 2018 में अपने दोस्त बुद्धिसेन बिट्टू के साथ केक बनाने का बिजनेस शुरू कर दिया।
Credit: instagram/onlinecakebhejo
आज इनके बिजनेस का सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये है। ओसीबी के कई आउटलेट्स हैं इनमें बिहार में 6 और उत्तर प्रदेश में 3 आउटलेट हैं।
Credit: instagram/onlinecakebhejo
Thanks For Reading!
Find out More