Oct 11, 2022
स्थायी अकाउंट नंबर यानी पैन कार्ड नागरिकों के लिए सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। यह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया जाता है।
Credit: BCCL
सरकार ने पैन के कुछ नियम भी बनाए हैं, जिनका उल्लंघन करने से आप पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। अगर आपके पास दो PAN Card हैं, तो आपको एक सरेंडर करना होगा।
Credit: iStock
सबसे पहले tin-nsdl.com पर जाएं और सर्विस टैब पर पैन को क्लिक करें। यहां 'पैन डेटा में बदलाव या सुधार' के तहत 'अप्लाई' पर क्लिक करें।
Credit: iStock
अब 'एप्लिकेशन टाइप' में 'मौजूदा पैन डेटा में बदलाव या सुधार, रिप्रिंट पैन कार्ड (मौजूदा पैन डेटा में कोई बदलाव नहीं)' का विकल्प चुनें।
Credit: BCCL
जानकारी, कैप्चा कोड दर्ज करके 'सबमिट' पर क्लिक करें। 'कंटिन्यू विद पैन एप्लीकेशन फॉर्म' पर क्लिक करें और डिटेल विवरण भरें। आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई तस्वीर को अपलोड करके पेमेंट करें।
Credit: iStock
अब उस पैन का उल्लेख करें जिसे आप सरेंडर करना चाहते हैं। पहचान और पते के प्रमाण के रूप में दस्तावेज अपलोड करके एकनॉलेजमेंट डाउनलोड करें।
Credit: iStock
Protean eGov टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को एकनॉलेजमेंट और दो पासपोर्ट साइज फोटो भेजें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More