May 17, 2024

ये है अमीरों की चाय, आम आदमी के प्याले से 100 गुना ज्यादा कीमत

Ramanuj Singh

दार्जीलिंग चाय दुनिया में फेमस

​दार्जीलिंग चाय देश ही नहीं दुनिया भर में फेमस है। इसकी गुणवत्ता का जोर नहीं है।

Credit: Canva

​फर्स्ट फ्लश चाय दुनिया का नंबर वन चाय​

​दार्जीलिंग की इस हाई क्वालिटी की चाय को फर्स्ट फ्लश चाय कहते हैं।

Credit: Canva

उच्च वर्ग से लोग पीते हैं ​फर्स्ट फ्लश चाय​

दार्जिलिंग की फर्स्ट फ्लश चाय का हाई क्लास के लोग पीते हैं।

Credit: Canva

​फर्स्ट फ्लश चाय की कीमत 53000 रुपए किलो से अधिक​

रिपोर्ट के मुताबिक फर्स्ट फ्लश चाय की कीमत 3944 रुपए प्रति किलो से 53586 रुपए प्रति किलो के बीच होती है।

Credit: Canva

एक वर्ग 2000 रुपए किलो तक की चाय पीते हैं

ग्राहकों का एक वर्ग 1500 रुपए से 2000 रुपए प्रति किलो की रेंज में चाय खरीदता है।

Credit: Canva

500 रुपए किलो की चाय पीते हैं आम आदमी

देश भर में आम आदमी 500 रुपए किलो वाली चाय पीते हैं।

Credit: Canva

सूखे की वजह से घटी फर्स्ट फ्लश चाय की उपज

​दार्जीलिंग में 6 महीने के लंबे सूखे की वजह से फर्स्ट फ्लश चाय की उपज कम हो गई।

Credit: Canva

​दार्जीलिंग चाय की कीमत 15 प्रतिशत तक बढ़ी​

मौसम की मार की वजह से ​दार्जीलिंग चाय की कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: ये है अमेरिका का सबसे महंगा घर, फिर भी एंटीलिया से इतना सस्ता