Mar 5, 2023

पता है मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी? जानकर हो जाएंगे हैरान

Ramanuj Singh

एशिया के सबसे अमीर आदमी

मुकेश अंबानी देश और एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं।

Credit: PTI/BCCL

ड्राइवर की सैलरी कई अधिकारियों से अधिक

मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी कई अधिकारियों से अधिक है।

Credit: PTI/BCCL

ड्राइवर की सैलरी 2 लाख रुपए महीना

सोशल मीडिया के मुताबिक मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी 2 लाख रुपए महीना है।

Credit: PTI/BCCL

ड्राइवर की सैलरी 2017 में ही थी 2 लाख

सोशल मीडिया के दावे के मुताबिक अंबानी के ड्राइवर की सैलरी 2017 में 2 लाख रुपए महीना थी।

Credit: PTI/BCCL

सालाना सैलरी हुई 24 लाख रुपए

इस तरह मुकेश अंबानी के ड्राइवर की एक साल की सैलरी 24 लाख रुपए होती है।

Credit: PTI/BCCL

कई कंपनियों के अधिकारियों से अधिक

अंबानी के ड्राइवर की यह सैलरी मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने वालों से भी कहीं ज्यादा है।

Credit: PTI/BCCL

स्पष्ट नहीं कितनी है सैलरी

हालाकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है वर्तमान में मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी कितनी है?

Credit: PTI/BCCL

एक्सपर्ट होते हैं ड्राइवर

अंबानी के ड्राइवर कमर्शियल और लग्जरी वाहन चलाने में एक्सपर्ट होते हैं।

Credit: PTI/BCCL

होती है कठिन ट्रेनिंग

अंबानी के ड्राइवरों को कठिन ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है।

Credit: PTI/BCCL

मिलते हैं भत्ते और इंश्योरेंस

अंबानी परिवार के ड्राइवर और अन्य स्टाफ को अन्य भत्ते और इंश्योरेंस भी दिये जाते हैं।

Credit: PTI/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Bank of America की क्यों हो रही इतनी चर्चा

ऐसी और स्टोरीज देखें