9 बैंकों में जमा है डिंपल यादव का पैसा, जानें किसमें कितनी है रकम

Medha Chawla

Dec 14, 2022

मैदान में अखिलेश यादव की पत्नी

मैनपुरी सीट को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है। इस सीट पर डिंपल यादव विजेयी हुई।

Credit: Instagram-socialist_dimpleyadav

करोड़पति हैं डिंपल यादव

अगर आप Dimple Yadav की नेट वर्थ के बारे में जानेंगे, तो हैरान रह जाएंगे। ADR की रिपोर्ट के अनुसार, डिंपल की कुल संपत्ति 37,78,59,166 रुपये है।

Credit: Instagram-socialist_dimpleyadav

डिंपल यादव के पास कितना कैश?

Akhilesh Yadav के पास 3,91,040 रुपये और उनकी पत्नी के पास 4,03,743 रुपये कैश है। बैंक में भी उनके लाखों रुपये जमा है। पति-पत्नी के कुल 8,05,24,871 रुपये बैंक में डिपॉजिट हैं।

Credit: Instagram-socialist_dimpleyadav

किस बैंक में कितनी है रकम?

डिंपल यादव के इटावा के BOB और एचडीएफसी बैंक में क्रमश: 37,70,192 रुपये और 20,21,950 रुपये जमा हैं। दिल्ली में SBI में उनका सेविंग अकाउंट है, जिसमें उनके 39,28,730 रुपये जमा हैं।

Credit: Instagram-socialist_dimpleyadav

इस बैंक में सबसे ज्यादा पैसे

उनकी सबसे ज्यादा रकम एक्सिस बैंक में है। इस बैंक में उन्होंने 70 लाख रुपये से भी ज्यादा पैसे जमा करवा रखे हैं। वहीं पंजाब एंड सिंध बैंक में उनके 67,36,364 रुपये डिपॉजिट हैं।

Credit: Instagram-socialist_dimpleyadav

लखनऊ के 4 बैंक ब्रांच में इतना पैसा

लखनऊ में सिटी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की तीन ब्रांच में डिंपल यादव के 38 लाख रुपये से भी ज्यादा पैसे जमा हैं।

Credit: Instagram-socialist_dimpleyadav

डिंपल यादव के पास कितना गोल्ड-डायमंड?

डिंपल यादव और अखिलेश यादव के पास कुल 67,29,245 रुपये की गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी है। उनके पास 8 करोड़ से ज्यादा कीमत का एग्रीकल्चर लैंड भी है।

Credit: Instagram-socialist_dimpleyadav

कितनी पढ़ी-लिखी हैं डिंपल?

डिंपल ने साल 1995 में लखनऊ के आर्मी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद साल 1998 में उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से B.Com की डिग्री ली।

Credit: Instagram-socialist_dimpleyadav

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: E-Shram Card के लिए ऑनलाइन करें रजिस्टर, ये रहा प्रोसेस

ऐसी और स्टोरीज देखें