Aug 24, 2024
बीकाजी, बीकानो, बीकानेर तीनों नामों में तुकबंदी होने की वजह से कई बार लोगों को लगता है कि कहीं ये एक ब्रांड एक तो नहीं हैं?
Credit: Amazon/bikano
बता दें कि बीकाजी और बीकानो एक ही कंपनी नहीं हैं, लेकिन इनके इनके वंशज एक हैं बाद में इनके परिवार बंटवारा हुआ और अलग-अलग लोग इन्हें चलाते हैं।
Credit: Amazon/bikano
एक ऐसा ब्रांड जो हल्दीराम का वंशज है और जिसका नाम बीकानेर के फाउंडर बीका राव और भारत में सम्मान के प्रतीक "जी" से आया है।
Credit: Amazon/bikano
बीकाजी की पेरेंट कंपनी बीकाजी फूड्स की स्थापना शिवरतन अग्रवाल ने की थी।
Credit: Amazon/bikano
बीकानो पैकेज्ड मिठाइयां और नमकीन बेचता है, तथा बिकानो चैट कैफे भी चलाता है, जो फास्ट फूड परोसता है।
Credit: Amazon/bikano
बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, बीकानो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की पेरेंट कंपनी है।
Credit: Amazon/bikano
सुरेश गोयल बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हैं। श्याम सुन्दर अग्रवाल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
Credit: Amazon/bikano
बीकानेरवाला में आंगन और बीकानेरवाला नामक रेस्तरां भी हैं जो पारंपरिक भारतीय भोजन और बीकानो उत्पाद परोसते हैं।
Credit: Amazon/bikano
Thanks For Reading!
Find out More