Jan 29, 2024

गडकरी से नाराज हो गए थे धीरूभाई, वो किस्सा जब अंबानी को लगा 3600 करोड़ का झटका

Ashish Kushwaha

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 1995 में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए रिलायंस की बोली रद्द करने का जिक्र किया है।

Credit: BCCL

​धीरूभाई अंबानी​

उन्होंने इस बोली को कैंसिल करके रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंडर और मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी को नाराज कर दिया था।

Credit: BCCL

Tata Power Share Price Target 2024

​रिलायंस का 3,600 करोड़ रुपये का टेंडर कैंसिल किया​

मैंने रिलायंस का 3,600 करोड़ रुपये का टेंडर खारिज कर दिया था। इसके बाद काफी हंगामा हुआ।

Credit: BCCL

​2,000 करोड़ रुपये बचाए​

मैंने वह प्रोजेक्ट 1,600 करोड़ रुपये में किया, जो आज 20,000 करोड़ रुपये होता, जिससे 2,000 करोड़ रुपये की बचत हुई।

Credit: BCCL

धीरूभाई चाहते थे टेंडर उन्हें मिले

धीरूभाई शुरू में परेशान थे, वह बहुत बड़े व्यक्ति थे उन्होंने मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे टेंडर लेने की ठानी।

Credit: BCCL

पहले नितिन गडकरी पर नहीं किया विश्वास ​

उन्होंने पहले नितिन गडकरी से कहा कि यह काम कम लागत पर करना संभव नहीं है और आपके पास इसे करने की ताकत नहीं है।

Credit: BCCL

तेजी से काम हुआ

लेकिन बाद में जब उन्होंने देखा कि एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से हो रहा था।

Credit: BCCL

बाद में कहा ​तुम मेरे बेटे जैसे​

फिर उन्होंने मुझे बुलाया और कहा, 'तुम मेरे बेटे जैसे हो, अगर देश को तुम्हारे जैसे पांच-सात लोग मिल जाएं तो देश का भविष्य बदल जाएगा।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: अमेरिका बना रहा है अपनी 'बुर्ज खलीफा' जानें दुबई वाली को दे पाएगा टक्कर