Dec 19, 2023
मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल नवंबर 2002 में बनकर तैयार हुआ था
Credit: Dhirubhai-Ambani-International-School
ये नीता अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे बनाने में 20 करोड़ रु का खर्च और 10 महीने लगे थे
Credit: Dhirubhai-Ambani-International-School
इस स्कूल में ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन और रोहित शर्मा की बेटी समायरा शर्मा भी पढ़ती हैं
Credit: Dhirubhai-Ambani-International-School
रिपोर्ट्स के अनुसार धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को रिलायंस इंडस्ट्रीज की इंफ्रास्ट्रक्टर यूनिट ने बनाया था
Credit: Dhirubhai-Ambani-International-School
स्कूल में क्लासेस मार्च 2003 से शुरू हो गई थीं। मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर के साथ वेल-इक्विप्ड इस स्कूल में आईटी-इनेबल्ड क्लासेज हैं
Credit: Dhirubhai-Ambani-International-School
1.3 लाख वर्ग फुट में फैला स्कूल 7-मंजिला बिल्डिंग है। इसमें 9,500 वर्ग मीटर का खेल का मैदान, जिसमें एक मिनी फुटबॉल मैदान और एक एथलेटिक्स ट्रैक शामिल है
Credit: Dhirubhai-Ambani-International-School
स्कूल की बाकी सुविधाओं में एसी ऑडोटोरियम और इनडोर स्पोर्ट्स कोर्ट शामिल है। इसका कैम्पस वाई-फाई से लैस है
Credit: Dhirubhai-Ambani-International-School
स्कूल के कैफेटेरिया में अल्ट्रा-मॉडर्न किचन और दो डाइनिंग हॉल और परफॉर्मिंग आर्ट्स के लिए मॉडर्न सेंटर है
Credit: Dhirubhai-Ambani-International-School
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स