Sep 12, 2023
रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी को तो पूरी दुनिया जानती है, मगर क्या आप उनके दोनों भाइयों के बारे में जानते हैं
Credit: BCCL
उनके बड़े भाई थे रमणिकभाई अंबानी, जबकि छोटे भाई का नाम नाथुभाई अंबानी है
Credit: BCCL
रमणिकभाई का 2020 में निधन हो गया था, जो कि 2014 तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में शामिल रहे
Credit: BCCL
वे उस समय रिलायंस के बोर्ड में शामिल सबसे अधिक उम्र वाले सदस्य थे
Credit: BCCL
1966 में धीरूभाई की उनके बड़े भाई रमणिकभाई ने नरोदा में रिलायंस टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज मिल शुरू करने में मदद की थी
Credit: BCCL
टीओआई के अनुसार धीरूभाई ने रमणिकभाई के बेटे विमल के नाम पर टेक्सटाइल कंपनी 'विमल' शुरू की थी, जो अब Only Vimal बन गई है
Credit: BCCL
लिंक्डइन के मुताबिक विमल अंबानी टावर ओवरसीज लिमिटेड के सीईओ और एमडी हैं
Credit: BCCL
टावर ओवरसीज भारत में आउटडोर साइनेज इंडस्ट्री के लिए प्रिंटिंग मीडिया की सबसे बड़ी इम्पोर्टर और डिस्ट्रिब्यूटर है
Credit: BCCL
नाथुभाई अंबानी के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिलती है, मगर उनके बेटे विपुल भी रिलायंस से जुड़े रहे हैं
Credit: BCCL
विपुल का नाम नीरव मोदी घोटाले में आया था। वे नीरव मोदी की 5-स्टार डायमंड के प्रेसिडेंट (फाइनेंस) थे
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स